Gonda News:
गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के कस्बा कुम्हरगढ़ी का रहने वाला एक युवक दीपक मौर् मकान का निर्माण कर रहा था। जिसे दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा डायल 112 पर फोन करके काम रुकवा दिया। जिससे नाराज होकर युवक कोतवाली के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। वहां हंगामा करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ने पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा। कर्नलगंज कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा। इसके बाद कोतवाली ले जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
डीजीपी कार्यालय ने लिया संज्ञान
वहीं इस प्रकरण को एक्स (ट्विटर) के माध्यम से डीजीपी लखनऊ, डीएम गोंडा औऱ पुलिस के संज्ञान में लाये जाने पर यूपी पुलिस ने गोंडा पुलिस को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के दिये। जिस पर गोंडा पुलिस ने दिये गये रिप्लाई में बताया कि मौके पर पुलिस और राजस्व टीम मौजूद है। युवक को समझा-बुझाकर पानी टंकी से नीचे उतार लिया गया है।अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक बोले-शीघ्र होगी कार्रवाई
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा गया है। कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।