scriptGonda News: युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा तहसील के सामने पानी की टंकी पर चढ़ा, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा | Gonda News: High voltage drama of a youth who climbed on a water tank in front of the tehsil, police brought him down after a lot of effort | Patrika News
गोंडा

Gonda News: युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा तहसील के सामने पानी की टंकी पर चढ़ा, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा

Gonda News: गोंडा जिले की कर्नलगंज तहसील के सामने पानी टंकी पर एक युवक चढ़ गया। युवक को पानी की टंकी पर देखकर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी टंकी से उसे नीचे उतारा। इस दौरान करीब दो घंटे तक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

गोंडाNov 10, 2024 / 08:54 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

Gonda News: गोंडा जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र में एक युवक ने भूमि विवाद को लेकर रविवार को तहसील के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा और कोतवाली लेकर चली गई।
Gonda News: गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के कस्बा कुम्हरगढ़ी का रहने वाला एक युवक दीपक मौर् मकान का निर्माण कर रहा था। जिसे दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा डायल 112 पर फोन करके काम रुकवा दिया। जिससे नाराज होकर युवक कोतवाली के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। वहां हंगामा करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ने पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा। कर्नलगंज कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा। इसके बाद कोतवाली ले जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

डीजीपी कार्यालय ने लिया संज्ञान

वहीं इस प्रकरण को एक्स (ट्विटर) के माध्यम से डीजीपी लखनऊ, डीएम गोंडा औऱ पुलिस के संज्ञान में लाये जाने पर यूपी पुलिस ने गोंडा पुलिस को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के दिये। जिस पर गोंडा पुलिस ने दिये गये रिप्लाई में बताया कि मौके पर पुलिस और राजस्व टीम मौजूद है। युवक को समझा-बुझाकर पानी टंकी से नीचे उतार लिया गया है।अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: मां- बेटे समेत चार की मौत, एक घर से निकली चार अर्थी, तो रो पड़ा पूरा गांव

प्रभारी निरीक्षक बोले-शीघ्र होगी कार्रवाई

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा गया है। कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Hindi News / Gonda / Gonda News: युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा तहसील के सामने पानी की टंकी पर चढ़ा, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा

ट्रेंडिंग वीडियो