scriptGonda news: डीएम की बड़ी कार्रवाई सिंचाई विभाग के एक्सईएएन का रोका वेतन | Patrika News
गोंडा

Gonda news: डीएम की बड़ी कार्रवाई सिंचाई विभाग के एक्सईएएन का रोका वेतन

Gonda news: डीएम ने सिंचाई विभाग के नोडल अधिकारी एक्सईएएन बिना कोई कारण बताएं समाधान दिवस में नहीं पहुंचे। नहर विभाग की शिकायत हुई। एक्सईएएन अनुपस्थित होने के कारण डीएम नाराज हो गई। उन्होंने एक्सईएएन का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

गोंडाNov 05, 2024 / 07:55 am

Mahendra Tiwari

Gonda news

शिकायतों को सुनते डीएम और एसपी

गोंडा जिले के सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान तहसील सदर गोण्डा में कुल 61 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें 3 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है। शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं, कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया जाय। तथा टीम शिकायत का मौके पर जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करे।

अवैध अतिक्रमण के मामले में प्रकरण के निस्तारण का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराये

उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें। निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें

Gonda accident: गोंडा- अयोध्या हाईवे पर बस और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

शिकायत का उचित निस्तारण न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें। अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान नहर विभाग की शिकायत प्राप्त हुई, जिसके निस्तारण करने के लिए सिंचाई विभाग के नोडल/एक्सईएएन दुर्गेश कुमार गर्ग बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Gonda / Gonda news: डीएम की बड़ी कार्रवाई सिंचाई विभाग के एक्सईएएन का रोका वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो