Gonda News:
गोंडा जिले के विकास भवन के 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निक्षय मित्र बनवा दिया। निक्षय मित्र टीबी के मरीजों को गोद लेते है। तथा सम्पूर्ण इलाज के दौरान उनको पोषण पोटली प्रदान करेगा। साथ ही साथ उक्त टीबी मरीज के अलावा उनके परिवार के लोगों का भी हाल चाल लेगा। तथा मिलने वाली समस्त निःशुल्क सरकारी सेवाऐं प्रदान करने में भी मदद करेगा।
जिले में चल रहा सौ दिवसीय
स्वास्थ्य विभाग से जिला क्षय रेाग अधिकारी डा जय गोविन्द एवं विवेक सरन जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बैठक में प्रतिभाग किया। टीबी मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। साथ ही साथ जनपद में चल रहे सौ दिवसीय टीबीकार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया।
राजकीय टीबी क्लीनिक में जाकर बन सकते निक्षय मित्र
मुख्य विकास अधिकारी ने आग्रह किया कि जनपद के ऐसे समाजसेवी, विभिन्न विभागों के लोग, ग्राम प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील की। सभी ऐसे लोग जो टीबी मरीज गोद ले सकते हैं। वे आगे आये। जिले के शेष ऐसे टीबी मरीज जिनको अभी गोद नहीं लिया गया है। उन्हें गोद लें। निक्षय मित्र बनने के लिये जिला क्षय रेाग अधिकारी के दूरभाष संख्या 7905346668 पर सम्पर्क करें। अथवा जिला अस्पताल स्थित परिसर में स्थित राजकीय टीबी क्लीनिक में जाकर निक्षय मित्र का फार्म लेकर बन सकते है। डीएम तथा सीडीओ ने दो-दो टीबी मरीजों को गोद लिया
डीएम तथा सीडीओ ने दो-दो टीबी मरीजों को गोद लेकर मिसाल पेश की। उन मरीजों को 26 जनवरी, 2025 को पोषण सामग्री प्रदान करेंगी। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी एक पोषण वितरण कार्यक्रम जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जायेगा। जिसमें लगभग 200 मरीजों को गोद दिलाया जायेगा।