scriptGonda News: देवीपाटन मंडल में 8884 राशन कार्ड निरस्त, किस जिले में कितने कार्ड हुए निरस्त, देखें लिस्ट | Patrika News
गोंडा

Gonda News: देवीपाटन मंडल में 8884 राशन कार्ड निरस्त, किस जिले में कितने कार्ड हुए निरस्त, देखें लिस्ट

Gonda News: यूपी के देवीपाटन मंडल में अपात्रों के राशन कार्ड सत्यापन के बाद निरस्त किए जाने का काम शुरू हो गया। अब तक गोंडा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती जिले को मिलकर 8,884 कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। आईए जानते हैं किस जिले में कितने कार्ड निरस्त हुए।

गोंडाSep 19, 2024 / 05:11 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

विकास भवन गोंडा

Gonda News: ऐसे लोग लोग जो अपात्र होते हुए भी गरीबों का राशन डकार रहे थे। उनके ऊपर शिकंजा कसना शुरू हो गया। अब तक खाद्यान्न लेने वाले 8,884 अपात्र के कार्ड निरस्त कर दिए गए है। जिनके कार्ड निरस्त हुए हैं। इनमें आयकर दाता बड़े किसान चार पहिया वाहन के मालिक शामिल है। पूर्ति विभाग की सत्यापन रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
Gonda News: बीते कई वर्षों से गरीबों को मिलने वाला राशन अपात्र डकार रहे थे। शासन स्तर पर फैमिली आईडी और आधार कार्ड सत्यापन तथा परिवहन विभाग के डाटा को आपस में मिलान करने के बाद यह खुलासा हुआ। इसके बाद पूर्ति विभाग ने सत्यापन कराया। राशन कार्डों के सत्यापन के बाद देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में 8,884 राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए है। गोंडा जिले में कुल राशन कार्ड की संख्या 6,00,237, बहराइच-6,90,693 तथा श्रावस्ती-2,07,601 बलरामपुर-3,53,812, इतने कार्ड धारक हैं।

ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र के लिए पात्रता शर्तें

1. समस्त आयकर दाता तथा ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्य में 4 पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हारवेस्टर, वातानुकूलित यन्त्र (एयर कंडिशनर) अथवा 6 केवीए या उससे अधिक की क्षमता का जेनरेटर हो।ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के स्वामित्व में 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि हो, किन्तु बुन्देलखण्ड एवं सोनभद्र जनपद में कैमूर पर्वतमाला के दक्षिणी क्षेत्रों में यह सीमा 7.5 एकड़ होगी।

नगरीय क्षेत्र

समस्त आयकर दाता इसके अलावा ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में 4 पहिया वाहन अथवा वातानुकूलित यन्त्र (एयर कंडिशनर) अथवा 5 केवीए या उससे अधिक की क्षमता का जनरेटर हो। ऐसा परिवार जिसके किसी सदस्य के स्वामित्व में अकेले या अन्य सदस्य के साथ 100 वर्ग मी के अधिक का स्वअर्जित आवासीय प्लाट या उस पर स्वनिर्मित मकान अथवा 100 मी० से अधिक कार्पेट एरिया का आवासीय फ्लैट हो। ऐसा परिवार जिनके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में अकेले या अन्य सदस्य के साथ 80 वर्ग मीटर या उससे अधिक कार्पेट एरिया का व्यावसायिक स्थान हो। ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र का लाईसेंस हो। परिवार की कुल वार्षिक आय समस्त सदस्यों की 3 लाख प्रति वर्ष से अधिक हो।

जिला पूर्ति अधिकारी बोले- सत्यापन के बाद निरस्त किए जा रहे कार्ड

गोंडा के जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे ने बताया शासन से सूची मिली है। उसी के आधार पर सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन में अपात्र पाए जाने पर कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। कार्डों का सत्यापन आगे चलता रहेगा। इसलिए अभी एकदम करेक्ट संख्या बता पाना संभव नहीं है।

Hindi News/ Gonda / Gonda News: देवीपाटन मंडल में 8884 राशन कार्ड निरस्त, किस जिले में कितने कार्ड हुए निरस्त, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो