scriptGonda News: गोंडा के 120 किसान आत्मा योजना के अंतर्गत मथुरा में सीखेंगे बकरी और पशुपालन के गुर | Patrika News
गोंडा

Gonda News: गोंडा के 120 किसान आत्मा योजना के अंतर्गत मथुरा में सीखेंगे बकरी और पशुपालन के गुर

Gonda News: गोंडा जिले के 120 किसानों का दल कृषि विभाग की आत्मा योजना के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा एवं केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। किसान वहां पर बकरी और पशुपालन के गुर सीखेंगे।

गोंडाNov 11, 2024 / 09:05 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

किसानों को प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

Gonda News: कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत जिले के 120 किसानों का दल बकरी और पशुपालन के लिए मथुरा भेजा गया है। डीएम ने किसानों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसानों का वहां पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण चलेगा। जिसमें किसानों को बकरी और पशुपालन की नवीनतम जानकारी दी जाएगी।
Gonda News: गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से जिले के 120 किसानों के दल को पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए भेजा है। किसान वहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा एवं केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा में पशु और बकरी पालन की नवीनतम जानकारी हासिल करेंगे। इन कृषकों में जिले के 8 विकासखंडों से 8 कृषक प्रति विकासखंड तथा शेष 8 विकासखंडों से 7 कृषक प्रति विकासखंड इस प्रकार कुल 120 कृषक चयनित किए गए थे। जिन्हें इस प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Gonda news: युवक ने 56 हजार की लागत से ढाई बीघा में शुरू की इस अमरूद की खेती, अब 15 वर्षों तक प्रतिवर्ष मिलेंगे डेढ़ लाख

डीएम ने किसानों को प्रशिक्षण लेने के बाद यहां आकर उसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया

सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर पशुपालन एवं बकरी पालन से संबंधित तकनीकी जानकारी हासिल करेंगे। डीएम ने प्रशिक्षणार्थी किसानों से बातचीत करते हुए उन्हें पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली तकनीकी जानकारी को वापस आकर अपने कृषि कार्य में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Gonda / Gonda News: गोंडा के 120 किसान आत्मा योजना के अंतर्गत मथुरा में सीखेंगे बकरी और पशुपालन के गुर

ट्रेंडिंग वीडियो