Gonda News:
गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से जिले के 120 किसानों के दल को पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए भेजा है। किसान वहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा एवं केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा में पशु और बकरी पालन की नवीनतम जानकारी हासिल करेंगे। इन कृषकों में जिले के 8 विकासखंडों से 8 कृषक प्रति विकासखंड तथा शेष 8 विकासखंडों से 7 कृषक प्रति विकासखंड इस प्रकार कुल 120 कृषक चयनित किए गए थे। जिन्हें इस प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जा रहा है।
डीएम ने किसानों को प्रशिक्षण लेने के बाद यहां आकर उसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया
सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर पशुपालन एवं बकरी पालन से संबंधित तकनीकी जानकारी हासिल करेंगे। डीएम ने प्रशिक्षणार्थी किसानों से बातचीत करते हुए उन्हें पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली तकनीकी जानकारी को वापस आकर अपने कृषि कार्य में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।