scriptसरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले में 12 अधिकारियों को नोटिस, तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब | Gonda illegal occupation of government lands Notice to 12 officers | Patrika News
गोंडा

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले में 12 अधिकारियों को नोटिस, तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब

गोंडा में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले में 12 अधिकारियों को नोटिस मिलने के बाद प्रशासनिक मोहकमे हड़कंप मच गया है।
 

गोंडाMar 01, 2024 / 11:16 am

Mahendra Tiwari

DM gave notice to 12 officers in Gonda

डीएम नेहा शर्मा

गोंडा में सरकारी जमीनों पर कबजेदारी के मामले में डीएम ने नेहा शर्मा ने अपर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार समेत 12 पीठासीन अधिकारियों को नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है। जिससे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 3 दिन का समय निर्धारित किया गया है तीन दिनों के भीतर जवाब देना होगा।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपर उपजिलाधिकारी प्रथम अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय तत्कालीन उपजिलाधिकारी मनकापुर समेत सभी चार तहसीलदारों और चार नायब तहसीलदारों के साथ बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। पुराने वादों के निस्तारण में शिथिलता बरतने के चलते यह कार्यवाही की गई है। अपर उपजिलाधिकारी प्रथम, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय और तत्कालीन उपजिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना समेत सभी नायब तहसीलदारों को तीन दिन में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं चकबन्दी वादों के निस्तारण में शिथिलता बरतने के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को नोटिस भेजा गया है। उन्हें आगामी 9 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में चकबन्दी से संबंधित वादों का निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों के प्रकरण में लाएं तेजी

जिलाधिकारी द्वारा की गई मासिक समीक्षा में सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अनाधिकृत अध्यासन से संबंधित वादों के निस्तारण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके चलते सभी चारों तहसील के तहसीलदारों को नोटिस भेजा गया है। जिलाधिकारी ने धारा 132 की भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित समस्त लम्बित वादों का निस्तारण आगामी 4 मार्च को प्रस्तावित लोक अदालत में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ किया कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं की जाएगी।
इन नायब तहसीलदारों को भेजा गया नोटिस

नायब तहसीलदार परसपुर जय शंकर सिंह, नायब तहसीलदार हलधरमऊ संतोष कुमार यादव, नायब तहसीलदार नवाबगंज रंजन वर्मा, नायब तहसीलदार डिक्सिर चन्दन को नोटिस भेजा गया है।

Hindi News / Gonda / सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले में 12 अधिकारियों को नोटिस, तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो