script‘बेटी कहकर पास बुलाया और खींचकर….’ बृजभूषण पर FIR कराने वाली पहलवान की दोस्त ने किए कई खुलासे | Brij Bhushan Singh Case another Woman Wrestler Statement | Patrika News
गोंडा

‘बेटी कहकर पास बुलाया और खींचकर….’ बृजभूषण पर FIR कराने वाली पहलवान की दोस्त ने किए कई खुलासे

Brij Bhushan Singh Case: महिला पहलवान ने कहा है कि उनको पीड़िता ने बताया था कि लड़कियों के साथ क्या-क्या चल रहा है।

गोंडाJun 06, 2023 / 04:14 pm

Rizwan Pundeer

Brij bhushan singh

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पहलवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Brij Bhushan Singh Case: कई महिला पहलवानों ने भाजपा भाजपा बृजभूषण शरण सिंह पर कुश्ती संघ का अध्यक्ष रहते हुए यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं। उनके खिलाफ दिल्ली में एफआईआर भी दर्ज की गई है। बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली एक पहलवान की दोस्त और सीनियर अनीता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कई खुलासे किए हैं। 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं पहलवान अनीता ने कहा है कि पीड़िता ने उनसे बताया था कि किस तरह से बृजभूषण सिंह उत्पीड़न कर रहे हैं।
पीड़िता ने मुझसे कहा था- दीदी मुझे कुछ बताना है
इंडियन एक्सप्रेस से अनीता ने कहा, ‘पीड़िता ने उसे विदेश से मुझे फोन किया था। जहां वह एक चैंपियनशिप खेलने गई थी। उसने कहा था कि दीदी यहां सब ठीक नहीं है। मैं आकर आपको बताऊंगी कि क्या क्या हो रहा है। चैंपियनशिप खत्म होने पर वो मेरे पास आई और कहा कि बृजभूषण ने उसे मिलने बुलाया था। जब वह कमरे में गई तो बेटी कहते हुए अपनी ओर खींच लिया और जोर से गले लगाया। इसके बाद लगातार बृजभूषण ने फोन कह कहा कि हमारा ख्याल करो तो हम तुम्हारी मदद करेंगे।”

पहलवान लड़कियों के देर के सामने आने और शिकायत की बात पर अनीता ने कहा कि बृजभूषण का डर बहुत ज्यादा है। कैंप्स में अगर सफाई ना हो या खाने की क्वालिटी अच्छी ना मिले तो उसकी शिकायत करने से भी लड़कियां डरती थीं। ऐसे में यौन उत्पीड़न के बारे में शिकायत करना कोई आसान काम नहीं है। अनीता ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान भी दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने पीड़िता के आरोपों की पुष्टि की है।

Hindi News / Gonda / ‘बेटी कहकर पास बुलाया और खींचकर….’ बृजभूषण पर FIR कराने वाली पहलवान की दोस्त ने किए कई खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो