इंडियन एक्सप्रेस से अनीता ने कहा, ‘पीड़िता ने उसे विदेश से मुझे फोन किया था। जहां वह एक चैंपियनशिप खेलने गई थी। उसने कहा था कि दीदी यहां सब ठीक नहीं है। मैं आकर आपको बताऊंगी कि क्या क्या हो रहा है। चैंपियनशिप खत्म होने पर वो मेरे पास आई और कहा कि बृजभूषण ने उसे मिलने बुलाया था। जब वह कमरे में गई तो बेटी कहते हुए अपनी ओर खींच लिया और जोर से गले लगाया। इसके बाद लगातार बृजभूषण ने फोन कह कहा कि हमारा ख्याल करो तो हम तुम्हारी मदद करेंगे।”
पहलवान लड़कियों के देर के सामने आने और शिकायत की बात पर अनीता ने कहा कि बृजभूषण का डर बहुत ज्यादा है। कैंप्स में अगर सफाई ना हो या खाने की क्वालिटी अच्छी ना मिले तो उसकी शिकायत करने से भी लड़कियां डरती थीं। ऐसे में यौन उत्पीड़न के बारे में शिकायत करना कोई आसान काम नहीं है। अनीता ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान भी दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने पीड़िता के आरोपों की पुष्टि की है।