scriptBrij Bhushan Sharan Singh: BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह की याचिका पर बहस स्‍थगित, विदेश यात्रा से जुड़ा है मामला | BJP leader Brij Bhushan Sharan Singh Debate postponed petition in delhi court matter related to foreign travel | Patrika News
गोंडा

Brij Bhushan Sharan Singh: BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह की याचिका पर बहस स्‍थगित, विदेश यात्रा से जुड़ा है मामला

Brij Bhushan Sharan Singh: BJP नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की याचिका पर कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई स्‍थगित कर दी। उन्होंने अपनी विदेश यात्रा पर रोक लगाए जाने संबंधी दस्तावेज तलब करने की मांग की थी। आइए जानते हैं पूरा मामला…

गोंडाJul 02, 2024 / 04:32 pm

Vishnu Bajpai

Brij Bhushan Sharan Singh: BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह की याचिका पर बहस स्‍थगित, विदेश यात्रा से जुड़ा है मामला

Brij Bhushan Sharan Singh: BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह की याचिका पर बहस स्‍थगित, विदेश यात्रा से जुड़ा है मामला

Brij Bhushan Sharan Singh: यूपी के गोंडा निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के एक मामले में कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई स्‍थगित कर दी। दिल्ली की एक अदालत यह मामला विचाराधीन है। मंगलवार को स्वास्‍थ्य वजहों से लोक अभियोजक अदालत नहीं पहुंच सके। इसके चलते इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 11 जुलाई की तारीख निर्धारित की है।
इससे पहले महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी याचिका पर सुनवाई के लिए पहुंचे थे। इस याचिका में उन्होंने अपनी विदेश यात्रा पर रोक लगाए जाने संबंधी दस्तावेज तलब करने की मांग की थी। लेकिन स्वास्थ्य वजहों से लोक अभियोजक अदालत में उपस्थित नहीं थे। जिसके बाद कोर्ट ने इस याचिका पर बहस स्थगित कर दी। अब इस मामले में 11 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह की इस याचिका का अदालत में विरोध किया था।
यह भी पढ़ें

यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में योगी सरकार के इन 16 मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ दी तहरीर

दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि आरोपी ने यात्रा दस्तावेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड मांगे हैं और वो इसकी आड़ में दोबारा जांच चाहते हैं जिसका निर्देश नहीं दिया जाना चाहिए। कोर्ट में पुलिस की तरफ से कहा गया था कि बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के एक मामले के आरोपी हैं। कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप भी तय कर दिए हैं।
इसके बाद अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद मामले को 2 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था। अदालत में बृजभूषण शरण सिंह के वकीलों की तरफ से कहा गया था कि दस्तावेजों के जरिए यह दिखाने की जरुरत है कि वह कब विदेश गए थे और उनकी टीम किस तरह से विदेश में ठहरी थी। बहरहाल अब इस मामले की सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

Hindi News/ Gonda / Brij Bhushan Sharan Singh: BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह की याचिका पर बहस स्‍थगित, विदेश यात्रा से जुड़ा है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो