एक हिंदी अखबार से बातचीत में मनकापुर के अशरफ पुर गांव निवासी किसान प्रमोद कुमार पांडेय पुत्र राम बहादुर पांडेय बताते हैं कि 30 साल पहले 61 बीघा खेत पर उन्होंने 30,500 रुपया का कर्ज लिया था, अब जिस पर 2 करोड़ 96 लाख 23 हजार रुपया बना कर सम्पूर्ण खेत को नीलाम कर दिया गया। ऐसे ही तमाम पीड़ित किसानों ने अपना दर्द बयां किया है।
भूमि विकास विकास बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बैंक से कर्ज लेने वाले 7752 किसानों में से 924 किसानों की भूमि नीलाम की जाएगी। 672 को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। कर्जमाफी में जो पात्र थे उनका ऋण माफ हुआ बाकी जो कर्जदार हैं उनसे धनराशि वसूल की जाएगी।