scriptGhazipur News : गाजीपुर में मां ने की दो मासूमों की हत्या, सेना में तैनात है पति | Ghazipur News: Mother killed two innocents in Ghazipur | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur News : गाजीपुर में मां ने की दो मासूमों की हत्या, सेना में तैनात है पति

Ghazipur News : ममता का अपने हाथ से गला घोटने वाली नीतू यादव को इस बात का जरा भी अफसोस नहीं था कि उसने अपने दोनों बेटों की हत्या की है। वह बार-बार अपनी बेटी को पास बुला रही थी जो डरकर सिर्फ रो रही थी।

गाजीपुरApr 08, 2023 / 03:32 pm

SAIYED FAIZ

Ghazipur News

Ghazipur News : गाजीपुर में मां ने की दो मासूमों की हत्या, सेना में तैनात है पति

गाजीपुर। मरदह थानाक्षेत्र के हरिकनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक मां ने अपने दो मासूमों की जान ले ली। साथ दो बेटे को चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना कि जानकारी सुबह तब हुई जब घर के अन्य परिजन बच्चों को जगाने के लिए कमरे में गए। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला का पति सेना में तैनात है।
देर रात दिया घटना को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना में तैनात अजीत यादव की पत्नी नीतू यादव बीती रात खाना खाने के बाद अपने दो लड़कों हैप्पी (7) और हार्दिक (4) के साथ अपने कमरे में सोइ थी। सबसे बड़ी लड़की दादी के पास अलग सोइ थी। सुबह जब घर के सदस्य बच्चों को जगाने गए तो देखा कि दोनों बच्चों का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा है।
पुलिस को दी गयी सूचना

घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी तो मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार महिला ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया है तभी किसी को इस बात की जानकारी नहीं हुई है। शव को कब्जे कमें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महिला का चल रहा है इलाज

परिजनों के अनुसार महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका इलाज चल रहा है। परिजनों की मानें तो सुबह घटना एके खुलने के बाद वह अपनी बेटी को भी पास बुला रही थी, लेकिन वह दादी के पास रहने की वजह से बच गयी।
पहुंचे एसपी ओमवीर सिंह

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह भी घटनस्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने महिला के परिजनों से बात कर उसके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि महिला का पति अजीत यादव जम्मू में पोस्टेड है। उन्हें सूचना दे दी गयी है। उनके आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur News : गाजीपुर में मां ने की दो मासूमों की हत्या, सेना में तैनात है पति

ट्रेंडिंग वीडियो