गाजियाबाद पुलिस की एडिशनल कमिश्नर कल्पना सक्सेना ने बताया कि नरसिंहानंद गिरी को डिटेन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यति को मंदिर से ले जाकर पुलिस लाइन में रखा गया है। कार्यक्रम में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी भी पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद पर टिपण्णी की थी। उन्होंने कहा था कि हमने कभी धर्म को समझा ही नहीं। जो देश और राष्ट्र की बात कर रहे हैं उनके पास न तो कोई देश है न ही कोई राष्ट्र है। आगे पैगम्बर मोहम्मद को लेकर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसे हम यहां नहीं लिख सकते हैं।
दरअसल, 03 अक्टूबर की रात गाजियाबाद के सब इंस्पेक्टर त्रिदेव सिंह ने नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ थाना साहनी गेट में भारतीय दंड संहिता की धरा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। वहीं महाराष्ट्र के SDPI के मुंब्रा प्रेसिडेंट मोहम्मद दाऊद अहमद ने भारतीय दंड संहिता की धरा 196, 197, 299 और 302 के तहत ठाणे शहर के मुंब्रा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा भी देश के अन्य राज्यों में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ अन्य-अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
पुलिस ने क्या कहा ?
गाजियाबाद ग्रामीण के पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि 04.10.2024 दिन शुक्रवार को डासना मंदिर पर कुछ लडको द्वारा मंदिर के बाहर हल्ला किया जा रहा था जिनको पुलिस बल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए खदेड़ दिया गया था । मंदिर परिसर के आस-पास पूर्णतः शान्ति बनी हुई है । वहाँ पर और अधिक पुलिस बल लगा दिया गया है ।इस संदर्भ में कुछ लोगो द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं । कृपया कोई गलत अफवाह न फैलाएं । गलत अफवाह फैलाएं जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
लखनऊ में ईदगाह इमाम ने क्या कहा
लखनऊ में ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने यति नरसिंहानंद के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इस मामले के खिलाफ शख्त कानूनी कार्यवाई होनी चाहिए।