सुबह से छाए हुए थे बादल सोमवार को सुबह से ही नोएडा और गाजियाबाद में बादल छाए हुए थे। शाम होते-होते यहां हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में कमी आ गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान 20 जबकि न्यनूतम 8 रह सकता है। इसके बाद 14 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे।
15 को है मकर संक्रांति मौसम विभाग के मुताबिक, मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2019) के दिन 15 जनवरी को गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी में तेज बारिश या धूल भरी आंधी की संभावना है। 16, 17, 18 और 19 जनवरी को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है। इस बीच न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है। आपको बता दें कि 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति का है। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। 15 जनवरी को बुलंदशहर के अनूपशहर और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में काफी भीड़ रहेगी।