हिंदूवादी संगठनों ने लगाया था लव जिहाद का आरोप, अब सामने आई ऐसी हकीकत कि सभी रह गए सन्न
पुलिस के अनुसार दिल्ली के रास्ते यूपी में प्रवेश कराकर इस अवैध शराब को कानपुर में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। पकड़ी गई 50 लाख रुपए की शराब अलग-अलग ब्रांड्स की है। इस शराब को तस्करी करने के लिए सोयाबीन का बिल बनाया हुआ था। जिसे दिखाकर ये तस्कर आसानी से शराब को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जा रहे थे। जिससे सरकार को बड़े राजस्व की हानि हो रही थी।
CBSE 10th result 2018: हिंदी में एक नंबर कम आने से 100 प्रतिशत से चूकी यह टॉपर
उधर इस पूरे मामले में एसपी रवि कुमार ने बताया कि एक 10 टायरा ट्रक में अवैध शराब की पेटियां लदी थीं। जो कि हरियाणा मार्का है। इस शराब को गाजियाबाद के रास्ते कानपुर की तरफ ले जाया जा रहा था। इस शराब को तस्कर कानपुर और आस-पास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहे थे, लेकिन मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और वाहन चेकिंग के दौरान इस बड़े शराब के जखीरे को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी इसके सरगना की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।