scriptUP Crime : मेरठ से गिरफ्तार स्नेचर से गाजियाबाद में पुलिस की मुठभेड़ | UP Crime Police encounter in Ghaziabad with snatcher arrested from Meerut | Patrika News
गाज़ियाबाद

UP Crime : मेरठ से गिरफ्तार स्नेचर से गाजियाबाद में पुलिस की मुठभेड़

UP Crime पकड़े गए आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 30 से अधिक मुकदमें हैं दर्ज

गाज़ियाबादSep 26, 2024 / 08:08 am

Shivmani Tyagi

UP Crime

पूरी घटना की जानकारी देते सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी सिद्धार्थ गौतम

( UP Crime ) मुरादनगर थाना क्षेत्र में महिलाओं से हुई कुंडल लूट की घटनाओं के आरोपी रजवा को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार जब इसे गाजियाबाद लाया जा रहा था तो इसने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

बरामदगी को ले जाते समय चला दी पुलिस पर गोली ( UP Crime )

पुलिस की इस कहानी में पुलिस की लापरवाही उजागर हो रही है। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया और इससे पूछताछ की गई तो इसने बताया कि सारा माल एक गन्ने के खेत में छिपा रखा है। इस आधार पर पुलिस इसे पूछताछ के बाद गन्ने के खेत में लेकर पहुंची। अब यहीं पर पुलिस की लापरवाही उजागर होती है। पुलिस के ही अऩुसार जब इसे गन्ने के खेत में ले जाया गया तो इसने अपने पास पहले से लोडिड तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। सवाल ये है कि जब इससे पूछताछ की जा चुकी थी तो उस समय इसकी तलाशी क्यों नहीं ली गई ?

30 से अधिक मुकदमें हैं आरोपी पर

हैरान कर देने वाली बात ये है कि मुरादनगर में खुलेआम लूट और स्नेचिंग की वारदात कर रहे इस आरोपी को खिलाफ अलग-अलग थानों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि इस आरोपी रजा मोहम्मद उर्फ रजवा ने 23 सितंबर की रात को मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक कुंडल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके कब्जे से सोने और चांदी की धातुएं बरामद की गई हैं। अब उन महिलाओं को उनके गहने लौटाए जाएंगे जिनसे ये लूट की गई थी।

Hindi News / Ghaziabad / UP Crime : मेरठ से गिरफ्तार स्नेचर से गाजियाबाद में पुलिस की मुठभेड़

ट्रेंडिंग वीडियो