गाज़ियाबाद

Ghaziabad Crime: पांच रुपये के बदले भतीजी से…गाजियाबाद में चाचा ही निकला हत्यारा, पुलिस ने ऐसे खोला राज

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में पुलिस ने दुष्कर्म के बाद भतीजी की हत्या के आरोप में चाचा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि बच्ची ने पांच रुपये मांगे थे।

गाज़ियाबादJan 18, 2025 / 07:37 pm

Vishnu Bajpai

Ghaziabad Crime: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने पांच साल की मासूम बच्ची की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, रिश्ते के चाचा ने पांच रुपये देने के बहाने बच्ची को बस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका राज न खुले, इसलिए बच्ची को गला दबाकर मार दिया। शव को पास ही स्थित नाले में फेंक दिया। इसके बाद बच्ची के परिजनों के साथ मिलकर उसे ढूंढने का नाटक भी किया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बच्ची आखिरी बार उसके साथ ही दिखी। इसपर आरोपी परिजनों और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। शनिवार दोपहर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को धर दबोचा।

गाजियाबाद के लिंक रोड थानाक्षेत्र की घटना

घटना गाजियाबाद के लिंक रोड थानाक्षेत्र की है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि लिंक रोड थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपति ने 16 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि 15 जनवरी की रात से उनकी पांच साल की नातिन गायब है। इसपर पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू की। शुक्रवार को एक सीसीटीवी फुटेज में बच्ची अपने सौतेले पिता के ममेरे भाई के साथ जाती दिखी। इस दौरान आरोपी भी पुलिस के साथ था, लेकिन फुटेज में खुद को देखकर वह मौका देखकर फरार हो गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की छानबीन तेज की तो वह शनिवार दोपहर कौशांबी बस अड्डे के पास मिला।

पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागा आरोपी

कौशांबी बस अड्डे पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को अपनी ओर आता देख झाड़ियों की ओर दौड़ लगा दी और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसपर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर आरोपी के दोनों पैरों में गोली मार दी। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी की निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से बच्ची का शव नाले से बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर क्यों लगी रोक? दिल्ली पुलिस ने बताई बड़ी वजह

मुंबई में मजदूरी करता है पिता, मां ने रचाई दूसरी शादी

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि मृतक बच्ची लिंक रोड थानाक्षेत्र में अपने नाना-नानी के साथ रहती थी। बच्ची का पिता मुंबई में मजदूरी करता है। जबकि उसकी मां ने दूसरी शादी रचा ली है। बच्ची की नानी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी का मेडिकल कराया है। चिकित्सीय परीक्षण और बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पांच रुपये के बदले आरोपी ने किया घिनौना काम

पुलिस का कहना है कि मासूम का हत्यारोपी एक निजी बस में सहायक के तौर पर काम करता है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह 15 जनवरी की रात करीब 11 बजे घर से खाना खाकर बस में सोने के लिए जा रहा था। इसी दौरान घर के बाहर खेल रही बच्ची ने उससे पांच रुपये मांगे। आरोपी ने बताया कि आसपास सन्नाटा होने के चलते उसने पैसे देने के बहाने बच्ची को बस तक चलने के लिए कहा। मासूम बिना कुछ सोचे उसके साथ बस में चली गई। जहां उसने पहले मासूम के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बच्ची बेहोश हो गई।

परिजनों के साथ मिलकर बच्‍ची को ढूंढता रहा आरोपी

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दुष्कर्म के दौरान बच्ची बेहोश हो गई। इससे वह डर गया। इस बात की जानकारी किसी को न हो। इसलिए उसने बच्ची को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद एक प्लास्टिक के कट्टे में शव बांधकर घटनास्‍थल से करीब 50 मीटर दूर साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार के नाले में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें

गणतंत्र दिवस रिहर्सल; दिल्ली में एंट्री से पहले जान लें पुलिस की एडवाइजरी, पांच दिनों तक सवा दो घंटे बंद रहेंगे ये रास्ते

इसके बाद सुबह वह बच्ची के नाना नानी के साथ उसे ढूंढने में लग गया। ताकि किसी को उसपर शक न हो। इतना ही नहीं आरोपी अगले दिन बच्ची के नाना-नानी के साथ थाने भी गया, लेकिन जैसे ही सीसीटीवी फुटेज सामने आई। वह मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी बिहार के मधेपुरा जिले का मूल निवासी है और कौशांबी बस अड्डे से बिहार भागने की फिराक में था।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad Crime: पांच रुपये के बदले भतीजी से…गाजियाबाद में चाचा ही निकला हत्यारा, पुलिस ने ऐसे खोला राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.