यह भी पढ़ें-
कोरोना के खौफ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू बता दें कि हाल ही में एनडीआरएफ ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बचाव अभियानों के दौरान पहनी जाने वाली वर्दी पर सीने के बायीं तरफ तिरंगा लगा होगा। एनडीआरएफ मुख्यालय के आदेश में कहा गया है कि नारंगी वर्दी पर रेडियम की चमकीली पट्टी लगी होती है। अब इस पर सीने की बायीं ओर तिरंगा और दायीं तरफ एनडीआरएफ का लोगो लगा होगा। वहीं वर्दी के पिछले हिस्से पर सबसे ऊपर एनडीआरएफ इंडिया लिखा होगा। हालांकि कुछ वर्दियों में ऐसा नहीं होगा। आदेश में कहा गया है कि इसके अलावा वर्दी पर अन्य कुछ नहीं लिखा होगा।
एनडीआरएफ का यह आदेश में एनडीआरएफ बटालियन कमांडर्स को जल्द लागू करने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वर्दी की शर्ट और निक्कर या पैंट दोनों का रंग एक जैसा नारंगी ही होना चाहिए। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश का तिरंगा लगाने और बल का नाम लिखे जाने से वर्दी को नई पहचान मिलेगी। इसके जरिये देश-विदेश में काम करने वाले जवानों को आसानी से पहचाना जा सकेगा।