हापुड़ के सदर तहसील क्षेत्र के कुचेसर चौपले पर दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दूर के राज्यों से आये पहवानो का उत्साह बढ़ाने के लिए पद्मश्री व अर्जुन अवार्ड सम्मानित और ओलम्पिक मेडलिस्ट विश्व कुश्ती चेम्पियनशिप सवर्ण पदक विजेता सुशील कुमार भी पहुंचे। कुश्ती में जितने वाले विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया और उचित इनाम भी दिया गया।
हापुड़ तहसील के गांव कुचेसर चौपला पर दो दिवशीय विराट कुश्ती दंगल में पदमश्री व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अंर्तराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खेल में देश का नाम ऊंचा करें। उन्होंने महिला पहलवानों और छात्रों को आगे बढ़ने का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार जिस तरह से खिलाड़ियों के ऊपर ध्यान दे रही है आने वाले समय में हमारा परचम खेल के हर क्षेत्र में लहराए गा और भारत का नाम ऊंचा किया जाएगा।
आप को बता दें की पिछले 60 वर्षो से कुचेसर चौपला पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन होता आ रहा है। कुश्ती के शौकीन दर्शक ये दंगल देखने दूर दूर से यहां आते है । इस दंगल में एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक की कुश्ती कराई जाती है। दो दिवसीय इस कुश्ती के मे भाग लेने के लिए अलग अलग राज्यों से कुश्ती लड़ने के लिए बहुत से पहलवान पहुंचे और दंगल में हिस्सा लिया। वहीं महिला पहलवान भी पीछे नहीं है कई महिला पहलवानों ने भी यहां दंगल किया।