पंडित चंद्रशेखर शर्मा बताते हैं कि शास्त्रों में एेसा कहा गया है कि सूर्यग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद इंसानों को शरीर काे शुद्ध करना बेहद आवश्यक होता है। ऐसे में सूर्यग्रहण के खत्म होते ही नहाकर साफ कपड़े पहनने चाहिएं। शरीर की शुद्धि के साथ ही मन की शुद्धि की भी जरुरत होती है। इसके लिए आप स्नान के बाद घर में पूजा या गंगाजल से घर का शुद्धिकरण जरूर करें। ऐसा माना जाता है कि सूर्यग्रहण के समाप्त होने के बाद भगवान की पूजा करना शुभ होता है। ऐसे में किसी भी भगवान के मंदिर में जाकर सबसे पहले पूजा-पाठ अवश्य करेंं। इसके बाद गरीब आैर जरूतरमंदों को दान आदि करें।
गरीब आैर जरूरतमंदों को दान करने से जहां मन को शांति मिलती है। वहीं सूर्यग्रहण के समाप्त होने के बाद भी दान का विशेष महत्व होता है। जितना हो सके मंदिरों या जरुरतमंदों को दान दें। सूर्यग्रहण के खत्म होने के बाद मंदिर में पूजा के साथ घर में मौजूद मंदिर में भी पूजा करें। अपने घर में सजे मंदिर में भगवान को स्नान कराकर उन्हें नए कपड़े पहनाएं। इससे मां लक्ष्मी आपकी पूजा से खुश होगी और आपके घर कभी पैसों की कमी नहीं होगी।