सुरेश बंसल का नाम घोषित होते ही उनके आवास पर सैकड़ों लोग बधाई देने के लिए पहुंचे, जिसके बाद सुरेश बंसल समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे और वहां पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने सुरेश बंसल का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सभी ने यह प्रण किया कि पार्टी आलाकमान के निर्णय के बाद अब पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तन-मन-धन से सुरेश बंसल को चुनाव लड़ाएंगे और भारी बहुमत से उन्हें विजयी बनाते हुए गाजियाबाद को स्थानीय सांसद देंगे।
वहीं सुरेश बंसल ने भी कहा कि वह बसपा के नेता रहे हैं, लेकिन पार्टी आलाकमान ने जिन परिस्थितियों में भी गठबंधन बनाया है वह उसका स्वागत करते हैं। साथ ही बंसल ने कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें यहां का प्रत्याशी घोषित किया है। उसके लिए वह अखिलेश यादव का दिल से धन्यवाद अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की जनता ने जिस तरह उन्हें भारी बहुमत से विधायक बनाया था। वह जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे और उम्मीद जताई कि इस बार भी उन्हें वैश्य समाज के अलावा शहर की समस्त जनता का भरपूर प्यार मिलेगा। निश्चित तौर पर गाजियाबाद के लोग उन्हें भारी बहुमत के साथ चुनकर अपना जनप्रतिनिधि बनाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, रामकिशोर अग्रवाल, धर्मवीर डबास, अभिषेक गर्ग, मधु चौधरी, मनोज गुप्ता, अंकित जैन, अनुराग गर्ग, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, आनंद चौधरी, रामप्यारे यादव, शारदानंद मिश्रा, मोहम्मद असलम, सरफराज, नीरज त्यागी, हिमांशु पाराशर, मोहम्मद शहजाद और राजीव यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।