scriptगाजियाबाद में आवारा कुत्तों के नाम पर वोट मांग रहे उम्मीदवार, जानें क्या है पूरा मामला | stray dogs big issues in Ghaziabad RWA Election | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के नाम पर वोट मांग रहे उम्मीदवार, जानें क्या है पूरा मामला

Ghaziabad RWA Election: गाजियाबाद में 12 जून को होने वाले एओए के चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार आवारा कुत्तों को पकड़वाने का वादा कर वोट मांग रहे हैं। जिससे ये मुद्दा शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

गाज़ियाबादJun 09, 2022 / 01:25 pm

Jyoti Singh

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के नाम पर वोट मांग रहे उम्मीदवार, जानें क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद जिले में एक चुनाव से पहले अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने आवारा कुत्‍तों (Stray Dogs) को हटाने का वादा कर वोट मांगना शुरू किया है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह का वादा कर के वोट मांगा जा रहा है। इससे पहले भी इस तरह के चुनाव में आवारा कुत्‍ते मुद्दे बन चुके हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों ने अन्य मुद्दों को भी उठाया है। लेकिन चुनाव में कुत्‍ते को लेकर उठाया गया मुद्दा शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
12 जून को आयोजित किए जाएंगे चुनाव

बता दें कि मामला आरडब्लूए चुनाव (RWA Election) का है। दरअसल शहर के मोहन नगर स्थित सेवियर पार्क सोसायटी में पहली बार ये चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। जिसे लेकर सभी उत्साहित हैं। वहीं 12 जून को होने वाले इस चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार आवारा कुत्तों को पकड़वाने का वादा कर वोट मांग रहे हैं।
यह भी पढ़े – खुद 12वीं पास और दूसरों को बना देते थे एमबीए और इंजीनियर, जानें कैसे खुली पोल?

सोसाइटी में आवारा कुत्तों की भरमार

उधर, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय ओझा का कहना है की वर्तमान परिस्थिति में सभी निवासी बदलाव की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में सबसे अधिक समस्या जलभराव, बाहरी दीवालों का रंगरोगन, आवारा कुत्तों की समस्या, बिजली के अधिक चार्ज लेने आदि की है। लोग इससे परेशान हैं। वहीं यहां आवारा कुत्तों की भरमार है। ऐसे में नगर निगम और एनजीओ के सहयोग से बाहर निकाला जाएगा। सभी का बधियाकरण कराकर इनकी संख्या बढ़ने से रोका जाएगा।
यह भी पढ़े – निरहुआ ने आजमगढ़ से ठोकी ताल, भोजपुरी गीत गाकर अखिलेश पर यूं कसा तंज, देखें VIDEO

पहले भी आवारा कुत्ते बने हैं मुद्दे

गाजियाबाद की सोसायटियों में एओए के चुनाव में आवारा कुत्ते पहले भी मुद्दा बन चुके हैं। कुत्तों की वजह से अधिकतर सोसायटी के लोग परेशान रहते हैं। शिप्रा सनसिटी चुनाव में भी यह अहम मुद्दा रहा था। इससे पूर्व शिप्रा रिवेयरा और आदित्य मेगा सिटी के साथ ही शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी में इस मुद्दे पर उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज कराई थी।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के नाम पर वोट मांग रहे उम्मीदवार, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो