गाज़ियाबाद

वैष्णो देवी कटरा के लिए नई दिल्ली से चलेगी दो विशेष ट्रेनें, जाने पूरी डिटेल

आने वाले महीने में वैष्णो देवी दर्शन के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर खूब मारामारी है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सप्ताह में दो विशेष ट्रेन वैष्णो देवी कटरा तक चलाने का निर्णय लिया है।

गाज़ियाबादSep 28, 2023 / 08:48 am

Kamta Tripathi

रेलवे नई दिल्ली-कटरा रूट पर ट्रेन संख्या 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल एसी ट्रेन चलाएगा।

शरदीय नवरात्र में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होती है। देश भर से नवरात्र में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु कटरा पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने पर अधिकांश श्रद्धालु देवी के दर्शन नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब माता वैष्णो देवी के दर्शन इस बार श्रद्धालुगणों को नवरात्र में आसानी से हो सकेगी। श्रद्धालुओं की ये मुश्किल रेलवे ने आसान की है। रेलवे ने नई दिल्ली—कटरा मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दो महीने तक सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे विशेष ट्रेन की व्यवस्था करेगा। नई दिल्ली-कटड़ा रूट पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन संख्या 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल एसी ट्रेन चलाएगा।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रेलवे विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली-कटरा रूट पर ट्रेन संख्या 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल एसी ट्रेन चलाएगा। इसके अलावा दूसरी ट्रेन संख्या 04081/04082 श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जाएगी।

ये होगी ट्रेन की समय सारणी

ट्रेन संख्या 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल शुक्रवार को नई दिल्ली से रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन संख्या 04072 एक अक्तूबर को चलेगी। यह ट्रेन कटरा से शाम 6:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भागकर बचाई जान; थाने में जमकर हंगामा

ट्रेन संख्या 04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रविवार को नई दिल्ली से रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04082 कटरा से नई दिल्ली के लिए 2 अक्तूबर को चलेगी।
कटरा से यह ट्रेन शाम 6:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली पहुचेगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। दोनों ट्रेनों के स्टापेज सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर दोनों तरफ से होंगे।

Hindi News / Ghaziabad / वैष्णो देवी कटरा के लिए नई दिल्ली से चलेगी दो विशेष ट्रेनें, जाने पूरी डिटेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.