जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके के फरूख नगर में पिछले काफी समय से घर-घर आतिशबाजी बनाए जाने का कार्य होता रहा है। दिवाली पर खासतौर से यहां की आतिशबाजी दूर-दराज तक जाती हैं। बड़ी बात यह है कि यह सभी कार्य अवैध रूप से संचालित होते हैं। अक्सर कार्रवाई भी हाेती है लेकिन चाेरी-छिपके पटाखों का अवैध भंडारण चलता रहता है।
पिछले दिनाें मोदीनगर इलाके में मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने एक बार फिर से सख्ती कर दी है। इसी के चलते जिलाधिकारी खुद कार्रवाई की मॉनेटरिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी काे किसी ने फोन करके बताया कि, लोनी इलाके के कई गाेदामों में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण है। इस सूचना पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को टीम के साथ माैके पर जाकर छापेमारी के आदेश दिए। इस तरह करीब दर्जनभर गोदामों पर छापा मारा गया।
इन गोदामों से करोड़ों रुपये की आतिशबाजी और आतिशबाजी बनाने का सामान बरामद किया गया है। भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद जिला अधिकारी के आदेश पर एफआइआर की कार्यवाही की जा रही है।