scriptGhaziabad News: यूपी में ड्रग्स माफियाओं पर CM योगी सख्त, NDPS मामलों की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में | Property of drugs mafia will be attached in UP, hearing of NDPS cases now in fast track court | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad News: यूपी में ड्रग्स माफियाओं पर CM योगी सख्त, NDPS मामलों की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में

Ghaziabad News: यूपी में अब ड्रग्स माफियाओं पर सीएम योगी सख्त हो गए है। दोषियों की गिरफ्तारी के साथ अब उनकी संपति कुर्क होगी। इसी के साथ मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा।

गाज़ियाबादMay 16, 2023 / 08:56 pm

Kamta Tripathi

yogi_bagpat2.jpg
Ghaziabad News: मादक पदार्थों की तस्करी की समस्या से निपटने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ड्रग्स के धंधे में लिप्त दोषियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। 
सीएम ने प्रदेश में मादक पदार्थों के अवैध निर्माण, खरीद-फ़रोख़्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संवेदनशील जिलों में सतर्कता और इंटेलिजेंस को और बेहतर करने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के साथ-साथ नगर विकास व ग्राम्य विकास विभाग को इस अभियान में सहयोग करना के लिए लगाया गया है। इसी के साथ प्रदेश में एनडीपीएस के मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी।

ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध सुनियोजित और प्रभावी कार्यवाही के लिए राज्य सरकार द्वारा अगस्त 2022 में ‘एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ का गठन किया गया था।

एएनटीएफ के पास सर्च, जब्ती, गिरफ्तारी, कुर्की, अभिरक्षा, विवेचना जैसे सभी जरूरी अधिकार हैं। एएनटीएफ में अवस्थापना सुविधाओं को विस्तार देते हुए गोरखपुर, मेरठ और बाराबंकी में एएनटीएफ थाने स्थापित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Meerut News: मदर्स डे पर सामने आया एक मां का ये चेहरा, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

जबकि 5 ऑपरेशनल यूनिट क्रियाशील हैं। अब अगले चरण में झांसी, सहारनपुर और गाजीपुर में भी थाने क्रियाशील किए जाएंगे।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad News: यूपी में ड्रग्स माफियाओं पर CM योगी सख्त, NDPS मामलों की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में

ट्रेंडिंग वीडियो