scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को आ रहे गाजियाबाद, वजह जानकर आपको भी होगा गर्व | pm modi will be chief guest in cisf 51th anniversary on 10 march | Patrika News
गाज़ियाबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को आ रहे गाजियाबाद, वजह जानकर आपको भी होगा गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को गाजियाबाद आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह जानकर आपको गर्व होगा।

गाज़ियाबादFeb 08, 2019 / 03:16 pm

Rahul Chauhan

modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को आ रहे गाजियाबाद, वजह जानकर आपको भी होगा गर्व

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को गाजियाबाद आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह जानकर आपको गर्व होगा। दरअसल, देश के 341 प्रतिष्ठानों और धरोहरों की सुरक्षा में लगी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) अपने स्थापना के 51वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
यह भी पढ़ें

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के शिलान्यास से कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ विरोध, किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

सीआइएसएफ अगामी 10 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाएगी। इंदिरापुरम स्थित पांचवीं आरक्षित बटालियन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इसी वर्ष इस बाटिलयन को गणतंत्र दिवस पर झाकी में भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें

विधायक बेटा सपा से मांग रहा सांसद मां के लिए टिकट!

बता दें कि 10 मार्च 1969 में सीआइएसएफ की स्थापना हुई थी। अगामी 10 मार्च को सीआइएसएफ अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इसके लिए इंदिरापुरम स्थित पांचवीं आरक्षित बटालियन में तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेगे। इसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है। इस दौरान देश भर की सभी बटालियन से सीआइएसएफ जवान व अधिकारी भी यहां पहुंचेंगे। साथ ही सीआइएसएफ के जवानों और अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

इंजीनियर पति पहुंचा थाने, बोला साहब मेरी बीबी से बचाओ मुझे

सीआइएसएफ के चीफ पीआरओ हेमेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआइएसएफ ने अपने 51वें स्थापना दिवस की तैयारी पूरी कर ली है। इस स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाया गया है। सीआइएसएफ इस बार पीएम मोदी के सामने अपने कौशल का प्रर्दशन करेगी।

Hindi News / Ghaziabad / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को आ रहे गाजियाबाद, वजह जानकर आपको भी होगा गर्व

ट्रेंडिंग वीडियो