गाज़ियाबाद

PF Scam in UPPCL: 23 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे बिजली कर्मी, यह है वजह- देखें वीडियो

Highlights

भैंसे पर ऊर्जा मंत्री का पोस्टर लगाकर बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन
Uttar Pradesh में बिजली विभाग के पीएफ घोटाले का मामला
बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

गाज़ियाबादNov 21, 2019 / 09:34 am

sharad asthana

गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली विभाग के पीएफ घोटाले (PF Scam In UPPCL) को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुधवार (Wednesday) को बिजली विभाग के जेई संगठन ने सरकार का विरोध एक अनोखे तरीके से किया। जनपद के 150 से ज्‍यादा जेई एक साथ इकट्ठे हुए। सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें
यूपी: इस जिले में ‘बुलेट’ पर चलने वालों काे पकड़ रही पुलिस, जानिए पूरा मामला

इस तरह जताया विरोध

बुधवार को प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के कर्म‍ियों ने भैंसे पर ऊर्जा मंत्री का पोस्टर लगाकर विरोध जताया। उन्‍होंने भैंसे के गले में जूतों की माला डालकर सड़क पर रैली निकाली। इस दौरान उन्‍होंने मांग की कि पीएफ घोटाले की सही जांच हो। साथ ही उन्‍होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। जेई संगठन का कहना है कि 4 दिन तक सभी संविदा कर्मी और जेई कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें

पत्नी ने बच्चा नहीं होने पर अरबपति महिला से बनवाए पति के संबंध, जानिये फिर क्या हुआ

सांकेतिक हड़ताल भी की थी

आपको बताते चलें कि इस मामले को लेकर शुरुआती दौर में बिजली कर्मचारियों ने सांकेतिक हड़ताल की थी। उसके बाद वे 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए लगातार धरने पर बैठे रहे। अब यूनियन ने 23 नवंबर तक का समय तय किया है। इनकी मांग पूरी नहीं होती है तो ये आगामी 23 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। उधर, बिजली विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Ghaziabad / PF Scam in UPPCL: 23 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे बिजली कर्मी, यह है वजह- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.