scriptबड़ी खबर: छोटा हरिद्वार में नहाने पर लगी रोक, जानिए क्‍यों | muradnagar gang nahar chota haridwar latest news in hindi | Patrika News
गाज़ियाबाद

बड़ी खबर: छोटा हरिद्वार में नहाने पर लगी रोक, जानिए क्‍यों

गंग नहर में पिछले साल गोताखाेरों पर लगा था लोगों को डुबोकर मारने का आरोप
पत्रिका ने चलाया था अभियान, जिसके बाद प्रशासन ने कसा था शिकंजा
इस माह गंग नहर में नहाने के दौरान कई लोग गंवा चुके हैं अपनी जान

गाज़ियाबादMay 29, 2019 / 10:12 am

sharad asthana

chota haridwar

बड़ी खबर: छोटा हरिद्वार में नहाने पर लगी रोक, जानिए क्‍यों

गाजियाबाद। पुलिस ने मुरादनगर गंग नहर उर्फ छोटा हरिद्वार में नहाने पर रोक लगा दी है। ऐसा यहां हो रहे हादसों के कारण किया गया है। पुलिस के अनुसार, यदि कोई नहर में नहाता हुआ पाया गया तो उसके ख‍िलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, हाल ही में यहां नहाने के दौरान कई लोग डूब चुके हैं।
यह भी पढ़ें

छोटा हरिद्वार : यहां पाप धोने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गोताखोर सीधे दिला रहे मोक्ष

छोटा हरिद्वार के नाम से जाना जाता है इसे

गर्मियों में अक्सर मुरादनगर गंग नहर में नहाने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा इजाफा हो जाता है। खास तौर से युवक गर्मी से राहत पाने के लिए गंग नहर में नहाने आते हैं। इस जगह को छोटा हरिद्वार के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर कई ऐसे मंदिर भी बने हुए हैं। इनमें भोलेनाथ का मंदिर और प्राचीन शनि मंदिर भी शामिल हैं, जहां आकर लोग पूजा-अर्चना भी करते हैं। कुछ लोग यहां अस्थियां भी प्रवाहित करते हैं।
यह भी पढ़ें

छोटा हरिद्वार में स्नान करने गई युवती के साथ गोताखोरों की हरकत का देखें लाइव विडियो

पिकनिक मनाने आते हैं कई लोग

इसके अलावा लोग यहां पिकनिक मनाने भी आते हैं। नहर में नहाने के दौरान अभी तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, नहर पर गोताखोर भी तैनात रहते हैं लेकिन हादसे रुके नहीं। पिछले साल यह भी आरोप लगे थे कि गंग नहर पर आने वाले लोगों को गोताखोरों के द्वारा ही डुबाेया जाता है। उनके साथ लूटपाट का भी आरोप लगा था। इस मुद्दे को पत्रिका ने भी उठाया था, जिसके बाद प्रशासन को यहां पर शिकंजा कसना पड़ता था।
यह भी पढ़ें

पत्रिका का असरः छोटा हरिद्वार पर प्रशासन सख्त, आस्था से खिलवाड़ करने के लिए बनाए गए इस स्थान का हटेगा बोर्ड

पुलिस रही मौजूद

अब फिर से गंग नहर पर आने वाले लोगों की संख्‍या में इजाफा होने लगा है। इससे नहर में डूबने वालों की संख्‍या भी बढ़ने लगी है। इस महीने ही कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जो स्थानीय पुलिस की भी गले की फांस बन गए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने यहां पर नहाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मंगलवार को सुबह से ही पुलिस वहां मौजूद रही। किसी को भी गंग नहर में नहाने नहीं दिया गया। इतना ही नहीं वहां पर स्थित मंदिर में भी किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें

श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतारने के लिए कुख्यात छोटा हरिद्वार’ में फिर एक यूवक की डूबकर मौत

यह कहा चौकी प्रभारी ने

हालांकि, कुछ स्थानीय लोग व श्रद्धालु इस तरह की रोक लगाए जाने पर पुलिस से बेहद नाराज भी हैं। लोगों का कहना है कि यहां प्रशासन को इस तरह के इंतजाम करने चाहिए कि हादसे नहीं हों। गंगनहर चौकी इंचार्ज उपदेश यादव का कहना है कि यहां पर लगातार हादसे हो रहे हैं। लाेग यहां पिकनिक मनाने आते हैंं। इनमें से कई शराब पीकर नहाने के दौरान डूब जाते हैं। इसको देखते हुए रोक लगाई गई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Ghaziabad / बड़ी खबर: छोटा हरिद्वार में नहाने पर लगी रोक, जानिए क्‍यों

ट्रेंडिंग वीडियो