scriptमसूरी घूमकर आ रहे परिवार की चलती कार बनी आग का गोला, लाेगाें ने ऐसे बचाई जान- देखें वीडियो | moving car catches fire due to burned in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

मसूरी घूमकर आ रहे परिवार की चलती कार बनी आग का गोला, लाेगाें ने ऐसे बचाई जान- देखें वीडियो

मुख्य बातें – काफी दूर तक लगातार गाड़ी चलाने से हीट होने पर लगी आग-परिवार को समय रहते पता चलने से बाल बाल बची जान- देहरादून मसूरी से घूमकर आ रहा था परिवार

गाज़ियाबादJun 05, 2019 / 05:41 pm

Nitin Sharma

car fire

मसूरी घुमकर आ रहे परिवार की चलती कार बनी आग का गोली, ऐसे बचाई जान- देखें वीडियो

गाजियाबाद। मसूरी से घूमकर घर लौट रहे परिवार की कार में सोमवार रात नेशनल हाईवे 58 पर मुरादनगर गंग नहर के पास अचानक आग लग गई। चलती गाड़ी में आग लगने से सड़क पर हड़कंप मच गया। जैसे ही गाड़ी चला रहे शख्स ने कार में आग लगती देखी वह परिवार समेत गाड़ी से उतर गये। उधर देखते ही देखते पूरी कार जलकर स्वाह हो गई। कार सवार फैमिली का सामान भी इसमें जलकर राख हो गया।

Video: मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने कराई मायावती के करीबी नेता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

news

देहरादून मसूरी से परिवार के साथ घर लौट रहे थे व्यापारी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले सुभाष अग्रवाल अपने परिवार के साथ देहरादून मसूरी गये थे। वह सोमवार रात ईको स्पोट्र्स कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी मुरादनगर गंग नहर के पास पहुंची, तो अचानक ही उनकी गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जैसे ही उन्होंने गाड़ी में आग लगते देखा। वह आनन-फानन में गाड़ी को सड़क के किनारे करने का प्रयास करते हुए परिवार के साथ बाहर निकल गये। लेकिन जब तक वह कार से सामान निकालते आग पूरी तरह से फैल गई। देखत ही देखते कुछ ही मिनटों में आग जलकर स्वाह हो गई। इस मौके पर आसपास के लोगों और होटल पर मौजूद कर्मचारियों ने गाड़ी में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन सभी लोग आग बुझाने में असफल रहे।

सेना भर्ती रैली में इस जिले के युवकों ने दौड़ में दिखाया दम, हजारों युवाओं का हुआ सिलेक्शन

news

आग के चलते सड़क पर लगा जाम

उधर आग के चलते सड़क पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। जिसके कारण दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस को भी पहुंचने में काफी समय लगा। बताया जा रहा है कि गाड़ी काफी दूरी से चला कर लाई जा रही थी। जिसके कारण गाड़ी ज्यादा हीट हो गई थी। ऊपर से गाड़ी में एसी चला हुआ था। और इसी दौरान अचानक ही गाड़ी में शाॅर्ट सर्किट हुआ। जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई। गनीमत रही कि इसका पता कार में बैठे परिवार को लग गया था। जिससे वह समय रहते कार से बाहर निकलकर आ गये।

Hindi News / Ghaziabad / मसूरी घूमकर आ रहे परिवार की चलती कार बनी आग का गोला, लाेगाें ने ऐसे बचाई जान- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो