राजस्थान में उठा चक्रवाती परिसंचरण, बांग्लादेश तक फैली मानसून (Monsoon) टर्फ
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर-पूर्व राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) से बनी ट्रफ (Monsoon) दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है। दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। गुजरात और उससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक एक द्रोणिका फैली हुई है। दक्षिण श्रीलंका और उससे सटे इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसका असर उत्तर प्रदेश में दिखेगा। इसके चलते यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
15 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।