scriptतीन साल में विवाहिता को बच्चा पैदा न होने पर ससुरालियों ने हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंका | Married woman beaten up for not having a child in three years | Patrika News
गाज़ियाबाद

तीन साल में विवाहिता को बच्चा पैदा न होने पर ससुरालियों ने हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंका

एसएचओ सिहानी गेट देव पाल सिंह पुंडीर का कहना है कि शिकायत मिली है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

गाज़ियाबादSep 29, 2021 / 02:37 pm

Nitish Pandey

married_woman_beaten_up_.jpg
गाजियाबाद. बच्चा पैदा न होने पर ससुरालियों ने मानवता की हद पार करते हुए एक विवाहिता के हाथ पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। महिला काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर पड़ी चिल्लाती रही। काफी देर बाद एक राहगीर उधर से महिला के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचा। उसने जब महिला को रेलवे ट्रैक पर पड़ी देखा तो उसके हाथ-पैरों की रस्सी खोलकर पानी पिलाकर बचाया। इसके बाद राहगीर ने थाना पुलिस केा इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस की महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिसकर्मी पीड़िता को थाने ले आए। जहां पर उसने पूरी घटना बताई।
यह भी पढ़ें

बेटे की बुलेट का कटा चालान तो मां-बाप ने पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास

महिला ने थाने में सुनाई आपबीती
महिला ने बताया कि उसको तीन साल में बच्चा पैदा नहीं हुआ। इस पर ससुराल वाले उसको प्रताड़ित करते हैं। साथ ही दहेज की मांग करते हैं। गत रात्रि उसके साथ मारपीट की गई उसके बाद हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। घटना थाना सिहानी गेट क्षेत्र की है।
दहेज कम देने पर मारपीट का आरोप
दीनागढ़ी निवासी गौरव ने बताया कि बहन नीलम की शादी 21 दिसंबर 2018 को रजापुर निवासी रविकांत से हुई थी। दहेज में 10 लाख रुपये कम मिलने को लेकर ताने ससुरालियों ने कुछ दिन बाद ही ताना देना शुरू कर दिया। रुपये नहीं मिलने पर अक्सर मारपीट की जाती थी। नीलम ने बताया कि 24 सितंबर की दोपहर पति व सास ने कमरे में बंद कर मारपीट की। 26 सितंबर को मायके वाले और रिश्तेदार ससुराल पहुंचे तो ससुरालियों ने गलती मानकर दोबारा ऐसा नहीं करने की हामी भरी थी। आरोप है कि सोमवार पति, सास, जेठ, जेठानी व ननद ने मारपीट कर गला दबाने की कोशिश की।
पुलिस ने बुलाया थाने
ससुरालियों का कहना था कि नीलम ने अपने मायके वालों को बुलाकर सभी के सामने बदनामी करा दी है। पीड़िता की चीखें सुन पड़ोसी आए तो आरोपित रुक गए। आरोप है कि दोबारा मारपीट कर नीलम को बेहोश कर दिया और ले जाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पड़ोसियों की सूचना पर गौरव नीलम की ससुराल पहुंचे तो यहां कोई नहीं मिला। वह घर लौट आए। देर रात पुलिस ने फोन कर थाना सिहानी गेट बुलाया।
महिला को पीटने का आरोप
गौरव का कहना है कि आरोपितों ने नीलम को बुरी तरह पीटा है। गले में रस्सी के निशान हैं। कुछ दिन पहले उसने नीलम से कहा था कि उसने शिक्षा विभाग में अपनी सरकारी नौकरी की बात कर ली है। छह लाख रुपये ही घर ले आओ। यह मांग भी पूरी नहीं हुई तो ससुरालियों ने नीलम से पीछा छुड़़ाने की ठानी, क्योंकि नीलम और रविकांत के कोई बच्चा नहीं है।
मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई-एसएचओ
रात को पिटाई कर हत्या के इरादे से उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। हालांकि रविकांत से संपर्क करने को बार-बार प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। एसएचओ सिहानी गेट देव पाल सिंह पुंडीर का कहना है कि शिकायत मिली है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

Hindi News / Ghaziabad / तीन साल में विवाहिता को बच्चा पैदा न होने पर ससुरालियों ने हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो