जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के पीछे महागुन सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले रोहित रोजाना की तरह शुक्रवार की शाम अपनी मारुति इको कार को सोसाइटी के बाहर खड़ी करके गए थे। अगले ही दिन शनिवार सुबह जब उन्होंने देखा तो वहां कार नहीं थी। इसकी शिकायत उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम व साहिबाबाद थाने में की।
रोहित ने पड़ोस के फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो चोर की सारी करतूत उसमें कैद पायी गई। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि चोर पैदल आता है और इको कार को स्टार्ट कर उसे बैक करता है और आसानी से कार लेकर फरार हो जाता है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।