उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। आज शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके लिए दिल्ली के साथ ही दिल्ली बाॅर्डर से लगे जिलों में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। मतदान को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र में 6 फरवरी यानी आज शाम 6 बजे से 8 फरवरी शाम 8 बजे तक शराब की सभी दुकानें बंद रखने के अादेश जारी कर दिए गए हैं। गाजियाबाद के जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली ने बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वजह से दिल्ली बॉर्डर से लगते हुए गाजियाबाद के तीन किमी के क्षेत्र में शराब व बीयर की दुकानें बंद रहेंगी।
वहीं, दिल्ली चुनाव के मद्देनजर गाजियाबाद और दिल्ली की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली चुनावों से पहले दिल्ली-यूपी सीमाओं को काफी क्रिटिकल माना जा रहा है। गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली-यूपी की सभी सीमाओं पर वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जा रही है। पुलिस के जवानों की नजर आसमान से लेकर जमीन तक रहेगी। दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस एक-दूसरे से लगातार संपर्क साधे हुए हैं। वहीं, जिलाधिकारी ने गाजियाबाद में नौकरी आदि करने के लिए दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है, ताकि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।