यह भी पढ़ें-
शादी में दावत को लेकर दो जीजा भिड़े, पिट गई रोकने पहुंची पुलिस दरअसल, गाजियाबाद की पॉश कालोनी राजनगर में तेंदुआ जैसे जानवर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसी कालोनी से सटा हुआ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वाईस चेयरमैन का सरकारी आवास है। एसएसपी, जिला अधिकारी और अन्य अधिकारियों के निवास भी पास में ही हैं। वीआईपी इलाके में इस जानवर को देखे जाने से शहर में दहशत है। इस कालोनी से सटे स्कूल को पुलिस ने घेरे में ले लिया है।
सीसीटीवी फुटेज गौर से देखने पर एक तेंदुआ जैसा जानवर घूमता दिख रहा है। जीडीए वीसी के यहां तैनात सफाई कर्मचारी हरिमोहन के मुताबिक, उस जानवर ने उसके पैर पर हमला भी किया है। पुलिस फ़ोर्स और वन विभाग की टीम जानवर की तलाश में जुटी हैं। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस जानवर के बाद तरह तरह की चर्चा शहर में चल रही है। अधिकतर लोग दहशत में है। वन विभाग की कई टीम इस जानवर की तलाश में जुटी है। वहीं पुलिस ने भी जहां इस जानवर की सूचना मिली उस जगह को घेर रखा है।