scriptमासूम बच्चों को गोद में लेकर पैदल तय कर रहे सैकड़ों किलोमीटर का सफर, तस्वीरें देखकर आंखों में आ जाएंगे आंसू | labour photos from ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

मासूम बच्चों को गोद में लेकर पैदल तय कर रहे सैकड़ों किलोमीटर का सफर, तस्वीरें देखकर आंखों में आ जाएंगे आंसू

Highlights

गाजियाबाद से रोजाना निकल रहे हैं सैकड़ों प्रवासी मजदूर
रास्ते में जगह मिलने पर कछ देर सुस्ता लेते हैं
10-20 के ग्रुप में सड़क किनारे दिख जाएंगे बैठे हुए

गाज़ियाबादMay 14, 2020 / 10:06 am

sharad asthana

vlcsnap-2020-05-14-09h49m40s566.png
गाजियाबाद। जनपद में पलायन की तस्वीरें लगातार नजर आ रही हैं। गाजियाबाद के लालकुआं पर प्रवासी मजदूर और उनके परिवार सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं।

vlcsnap-2020-05-14-09h49m18s597.png
रास्ते में कहीं जगह मिलने पर यह थोड़ी देर सुस्ता लेते हैं और फिर चल पड़ते हैं अपने सफर पर। 10-20 के ग्रुप में ये परिवार सड़क किनारे बैठे हुए हैं। इनको आजमगढ़, बिहार और झांसी जाना है। लॉकडाउन की वजह से कोई बस की व्यवस्था यहां नहीं है।
vlcsnap-2020-05-14-09h47m06s434.png
लोगों का कहना है कि काम—धंधे बंद होने और खाने की परेशानी होने की वजह से ये लोग पलायन को मजबूर हैं। किसी तरह ये बस अपने घरों को जाना चाहते हैं।

vlcsnap-2020-05-14-09h46m44s189.png
पलायन कर रहे इन सभी लोगों का कहना है कि लॉकडाउन ज्यादा लंबा होने के बाद अब उनके पास खाने के पैसे भी खत्म हो चुके हैं। रोजगार भी पूरी तरह बंद हो चुका है। इसके चलते अब उन्हें यहां रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
vlcsnap-2020-05-14-09h47m58s389.png
आगे भी स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही है, इसलिए अ सभी लोगों ने यह निर्णय लिया है कि अपने घर वापस जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है। उन्होंने अभी लगातार पैदल चलने का ही निर्णय लिया है।

Hindi News / Ghaziabad / मासूम बच्चों को गोद में लेकर पैदल तय कर रहे सैकड़ों किलोमीटर का सफर, तस्वीरें देखकर आंखों में आ जाएंगे आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो