( ghazibad crime news ) साेमवार रात बाइक सवार हमलावरों ने गाजियाबाद में रहने वाले पत्रकार विक्रम जाेशी को गाेली मार दी थी। विक्रम जाेशी ने अपनी भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ का विराेध करते हुए पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद साेमवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने विक्रम जाेशी पर हमला कर दिया था और सिर में गाेली मार दी थी। बुधवार तड़के उपचार के दाैरान उनकी माैत हाे गई।
( ghazibad crime news Hindi ) इस घटना से गुस्साए परिजनाें और मीडियाकर्मियों ने हंगामा कर दिया था। गाजियाबाद में मीडियाकर्मी धरने पर बैठ गए थे और उन्हाेंने नारेबाजी शुरु कर दी थी। परिजनाें ने भी शव नहीं उठने दिया था। इसके बाद पुलिस प्रशाासनिक अफसर माैके पर पहुंचे थे। मीडियाकर्मी विक्रम जाेशी के परिवार काे उचित मुआवजा और एक सदस्य काे नाैकरी दिलाए जाने की मांग कर रहे थे।
दरअसल विक्रम जाेशी अपने परिवार के मुखिया थे और उनकी माैत के बाद परिवार का पालन पाेषण करने वाला काेई नहीं बचा है। इसी काे लेकर लाेगाें में घटना के प्रति आक्रोश था। माैके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवारजनों काे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। आक्रोश काे देखते हुए सरकार ने परिवार वालों को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही। इसके साथ ही शिक्षा के आधार पर परिवार के एक सदस्य को नाैकरी दिलाए जाने का भी भराेसा दिया है। इस मामले में पुलिस अब तक 9 लाेगाें काे गिरफ्तार कर चुकी है।