script‘मैं मंत्री हूं’ लिखी पीपीई किट पहनकर हेल्थ मिनिस्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण | Inspection done by Minister wearing PPE kit written 'I am Minister' | Patrika News
गाज़ियाबाद

‘मैं मंत्री हूं’ लिखी पीपीई किट पहनकर हेल्थ मिनिस्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

Minister मंत्री के इस अंदाज की हो रही चर्चा, पीपीई किट के ऊपर अपने नाम और पद का पोस्टर लगाकर किया अस्पताल का निरीक्षण
 
 

गाज़ियाबादMay 27, 2021 / 10:01 pm

shivmani tyagi

img-20210526-wa0009.jpg

Health Minister

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

गाजियाबाद. अक्सर चर्चाओं में रहने वाले नगर विधायक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गोयल इस बार अस्पताल के निरीक्षण को लेकर चर्चा में हैं। अस्पताल में निरीक्षण के लिए जब मंत्री को पीपीई किट पहननी पड़ी तो उन्होंने पीपीई किट पर ही अपने नाम और पद वाला पोस्टर लगा लिया। ‘मैं मंत्री हूं’ पोस्टर लगाकर अस्पताल का निरीक्षण करना अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

वाराणसी में गंगा का पानी क्यों हुआ हरा, केन्द्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और बीएचयू लगाएगा पता, जलीय जीव जंतओं को हो सकता है खतरा

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री ( Health Minister ) गाजियाबाद के संतोष अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहनी हुई थी जिस पर उन्होंने एक बड़ी स्लिप या पहली जी पोस्टर लगाया हुआ था। इस पोस्टर पर मंत्री जी का नाम और उनका पद लिखा हुआ था। निरीक्षण के इस अनोखे अंदाज को लेकर अब विधायक एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। विरोधी पक्ष इसे फोटो खिंचवाने का तरीका बता रहे हैं तो राजनीतिक गलियारों में इसे निरीक्षण का अलग अंदाज बताया जा रहा है। कुल मिलाकर पिछले काफी दिनों से सुर्ख़ियों से दूरी बनाए हुए मंत्री जी अब एक बार फिर से चर्चाओं में हैं।

Hindi News / Ghaziabad / ‘मैं मंत्री हूं’ लिखी पीपीई किट पहनकर हेल्थ मिनिस्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो