scriptIMD New Prediction: 12 जिलों में भीषण बारिश के साथ चमकेगी बिजली, सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान बना जानलेवा | IMD Prediction Super Typhoon Yagi Storm turns deadly Heavy rain warning in 12 districts lightning will flash latest weather forecast | Patrika News
गाज़ियाबाद

IMD New Prediction: 12 जिलों में भीषण बारिश के साथ चमकेगी बिजली, सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान बना जानलेवा

IMD New Prediction: मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार सुपर टाइफून यागी तूफान अब जानलेवा हो गया है। चीन और वियतनाम में इस तूफान की वजह से अब तक कई 60 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हैं। इसका असर यूपी में भी दिख सकता है।

गाज़ियाबादSep 10, 2024 / 01:11 pm

Vishnu Bajpai

IMD Prediction: सुपर टाइफून यागी तूफान बना जानलेवा; 12 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी, चमकेगी बिजली

IMD Prediction: सुपर टाइफून यागी तूफान बना जानलेवा; 12 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी, चमकेगी बिजली

IMD New Prediction: मौसम विभाग (IMD) ने सुपर टाइफून यागी तूफान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इस तूफान ने चीन और वियतनाम में कहर ढा दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर इस तूफान ने पूरे चीन को अपने कब्जे में लिया तो भारत के भी कुछ राज्य इसके प्रभाव में आ सकते हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि सुपर टाइफून ‘यागी’ का असर मध्य प्रदेश के साथ सटे हुए कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल और भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के रूप में देखा जा सकता है। इसका असर अगले 10 दिनों तक उत्तर प्रदेश सहित गंगा के मैदानी भागों में बने रहने की संभावना है।

यूपी में अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा मौसम अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी मानसून की गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले पांच दिन तक यूपी में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को यूपी के 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यूपी के कुछ जिलों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें

सुपर टाइफून यागी ने मचाया कहर, यूपी में आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देशभर में ये है मौजूदा मौसम प्रणाली

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तरी ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल तट पर डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना है। इसके 9 सितंबर की दोपहर तक पुरी के पास ओडिशा तट को पार करने की उम्मीद है। इसके अलावा मानसून ट्रफ डीप डिप्रेशन के केंद्र बीकानेर, प्रयागराज, अंबिकापुर, संबलपुर और फिर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रहा है। अपतटीय ट्रफ रेखा उत्तरी कर्नाटक से केरल तट तक फैली हुई है। राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवात परिसंचरण बना हुआ है। इसके चलते यूपी में अगले पांच दिनों तक तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें

आफतः 200 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान, इन जिलों में अलर्ट जारी

इन जिलों में जारी किया गया भारी बारिश का अलर्ट

बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, महोबा, झांसी, ललितपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, मैनपुरी, एटा, कासगंज और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।

Hindi News/ Ghaziabad / IMD New Prediction: 12 जिलों में भीषण बारिश के साथ चमकेगी बिजली, सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान बना जानलेवा

ट्रेंडिंग वीडियो