scriptगाजियाबाद: पुलिस ने आधी रात में भेजा घर, रास्ते में युवती से गैंगरेप, एसएचओ व दरोगा निलंबित | girl rape happened due to negligence of police SHO inspector suspended | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद: पुलिस ने आधी रात में भेजा घर, रास्ते में युवती से गैंगरेप, एसएचओ व दरोगा निलंबित

गाजियाबाद एसएसपी ने युवती से रेप मामले में लापरवाही बरतने पर एसएचओ और दरोगा को निलंबित किया है। साथ ही दोनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए विभागीय जांच में दोनों के बयान और साक्ष्य के आधार पर रिपोर्ट मुख्यालय भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

गाज़ियाबादJun 18, 2022 / 09:58 am

Jyoti Singh

गाजियाबाद: पुलिस ने आधी रात में भेजा घर, रास्ते में युवती से गैंगरेप, एसएचओ व दरोगा निलंबित
गाजियाबाद के थाना कवि नगर के एसएचओ और एक दरोगा पर एसएसपी मुनिराज ने निलंबित की कार्रवाई की है। दोनों पर धोखाधड़ी के आरोपी की बहन से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। इस मामले में एडीजी जोन राजीव सब्बरवाल ने हापुड़ पुलिस से कराई जांच की रिपोर्ट गाजियाबाद एसएसपी को भेजी। जिसके आधार पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दोनों को ही निलंबित ही नहीं किया बल्कि दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मार्च 2022 में मनी ट्रांसफर कराने के बाद बगैर पैसे दिए भागे व्यक्ति को थाना कविनगर पुलिस ने हिरासत में लिया था। सूचना पर जब आरोपी की मां और बहन थाने पहुंची थीं तो उन्हें आरोपी का आधार कार्ड लेने के लिए पुलिस ने घर भेजा। रास्ते में एक जानकार ऑटो चालक ने दो साथियों की मदद से युवती को अगवा लिया और उसे दादरी ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। लेकिन जब युवती को अगवा किया गया था तो पीड़िता ने यह जानकारी फोन पर अपनी मां को दी थी। जिसपर पीड़िता की मां ने बेटी को बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने इस मामले में केस तो दर्ज कर लिया लेकिन तत्काल इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। हालांकि एक दिन बाद पीड़िता को बरामद भी कर लिया।
यह भी पढ़े – नुपुर शर्मा टिप्पणी विवाद: आरोपियों से सम्पत्ति नुकसान की पाई-पाई वसूलेगी UP सरकार, विभागों से मांगा गया ब्योरा

जांच में आरोपी भेजे गए थे जेल

उधर, पीड़िता के बयानों के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट की धारा बढ़ाई गई। जबकि शुरुआती दौर में पीड़िता के भाई की तरफ से बहला-फुसलाकर ले जाने का केस दर्ज किया था। बहरहाल जब पीड़िता के बयान हुए तो पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा बढ़ाई और महिला समेत चार आरोपियों को जेल भी भेज दिया था। वहीं इस पूरे मामले की विवेचना पहले जिस दरोगा को दी गई उसके तबादले के बाद दूसरे दरोगा को विवेचना दी गई। पीड़िता की मांग की शिकायत के बाद एडीजी ने यह जांच हापुड़ पुलिस को सौंप दी। हापुड़ पुलिस की जांच में एसएचओ के साथ दोनों विवेचक लापरवाही के दोषी पाए गए। जिस दरोगा को पहले विवेचना दी गई थी। वह पहले ही दुष्कर्म के ही एक मामले को धोखाधड़ी का मामला बनाये जाने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है।
यह भी पढ़े – नोएडा की सड़कों पर तेज स्पीड से वाहन चलाना अब पड़ेगा महंगा, लगाई जा रही स्पेशल मशीनें

ऐसे खुली मामले की पोल

उधर जब हापुड़ पुलिस की यह रिपोर्ट आई तो एसएसपी मुनिराज ने शिकायत के आधार पर एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा को जांच दी। जिसके बाद कविनगर एसएचओ और विवेचना करने वाले दरोगा की लापरवाही सामने आई। जिसके बाद एसएसपी ने एसएचओ और दरोगा को निलंबित किया है। साथ ही दोनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए विभागीय जांच में दोनों के बयान और साक्ष्य के आधार पर रिपोर्ट मुख्यालय भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद: पुलिस ने आधी रात में भेजा घर, रास्ते में युवती से गैंगरेप, एसएचओ व दरोगा निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो