Drunken Driving Campaign in Ghaziabad : गाजियाबाद पुलिस ने #Drunken_Driving के नाम से एक अभियान शुरू किया है। शाम ढलते ही हर थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स सड़क पर उतरकर वाहनों चालकों का अल्कोहल टेस्ट कर रही है। पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 2281 वाहनों को चेक करते हुए 152 का चालान कर दिया है।
गाज़ियाबाद•Sep 07, 2022 / 09:48 am•
lokesh verma
Hindi News / Ghaziabad / Drunken Driving Campaign : शराब के शौकीन सावधान! खुले में लगाए पैक तो तत्काल नशा उतारेगी पुलिस