scriptGhaziabad News: मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट, 61 युवतियां हिरासत में; आपत्तिजनक चीजें बरामद | ghaziabad police busted brothel racket racket in spa center of Pacific Mall | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad News: मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट, 61 युवतियां हिरासत में; आपत्तिजनक चीजें बरामद

Ghaziabad News: गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल के स्पा सेंटर में पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा। स्पा सेंटर से 61 युवती और 37 युवक को हिरासत में लिया। मौके से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं।

गाज़ियाबादMay 26, 2023 / 08:29 am

Kamta Tripathi

ma2603_1.jpg
Ghaziabad News: गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल में चल रहे स्पा सेंटर से सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पैसिफिक मॉल में स्थित स्पा थेरेपी सेंटर से 61 युवती और 38 लड़के हिरासत में लिए गए हैं। इनमें दिल्ली के तीन अधिवक्ता शामिल हैं। कार्रवाई में पुलिस टीम को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं।
दिल्ली यूपी बार्डर पर चल रहा था मॉल में सेक्स रैकेट
गाजियाबाद के साहिबाबाद में दिल्ली-यूपी कौशांबी बॉर्डर स्थित पैसेफिक मॉल के अंदर स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे सेक्स रैकेट पर देर शाम पुलिस ने छापा मार कर युवक-युवतियों को पकड़ा है। पुलिस ने जिस समय छापा मारा। उस दौरान अधिकांश युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में थे।
पुलिस को स्पा सेंटर के भीतर से कंडोम, सेक्स वर्धक दवाइयां और अन्य आपत्तिजनक सामान मिला। मॉल में पुलिस को देखकर स्पा सेंटर के मालिक फरार हो गए। छापे के बाद थाने के बाहर युवक-युवतियों के परिजनों की भीड़ देर रात तक लगी रही।

यह भी पढ़ें

Mobile Calling New Rule: फर्जी कॉल और SMS से हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी निजात

डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र ने बताया कि पैसेफिक मॉल के अंदर कई स्पा सेंटर चल रहे थे। इनमें एस-2 थैरेपी सेंटर, स्वादिका थैरेपी सेंटर, रॉयल थैरेपी सेंटर, राज थैरेपी सेंटर, द हैवन थैरेपी सेंटर, अरमान थैरेपी, अरुमा थैरेपी व रुद्रा थैरेपी सेंटर थे। सूचना मिली कि इन सेंटर में मसाज और ब्यूटी मसाज के बहाने युवतियों से अनैतिक कार्य कराया जाता है।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad News: मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट, 61 युवतियां हिरासत में; आपत्तिजनक चीजें बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो