scriptVideo: यूपी में गौवंशों के लिए लागू हुआ नया नियम, जानकर उड़ जाएंगे होश | Ghaziabad Nandi park aur gaushala news in hindi | Patrika News
गाज़ियाबाद

Video: यूपी में गौवंशों के लिए लागू हुआ नया नियम, जानकर उड़ जाएंगे होश

नंदी पार्क और गौशालाओं में बढ़ गई आवारा पशुओं की संख्या

गाज़ियाबादFeb 08, 2019 / 12:15 pm

sharad asthana

Ghaziabad

बड़ी खबर: यूपी में गौवंशों के लिए लागू हुआ नया नियम, जानकर उड़ जाएंगे होश- देखें वीडियो

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सभी अवारा गोवंशों को पकड़कर गोशाला और नंदी पार्कों में रखने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच ये आवारा पशु सड़कों से तो हट गए लेकिन नंदी पार्क और गौशालाओं में उनकी संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में उनके लिए सारी व्यवस्था को देखने के लिए एक नया नियम बनाया गया है, जो कि उत्तर प्रदेश में पहली बार लागू हुआ है।
यह भी पढ़ें

कुदरत का करिश्‍मा: यूपी के इस शहर में कश्‍मीर कर तरह हुई जमकर बर्फबारी, फोटो व वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

टैगिंग नंबर से होगी पहचान

इस बार सभी गायों और बैलों जैसे आवारा पशुओं का टैगिंग नंबर शुरू किया जा रहा है। यह पीले रंग का टैग है। इस टैग के नंबर से ही इनकी पहचान होगी। यह टैगिंग सबसे पहले गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के नंदी पार्क से की जा रही है। यहां पर लगभग एक हजार से अधिक जानवर रह रहे हैं। आवारा पशुओं को यहां लाने से संख्‍या बढ़ गई है। उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी यहां की जा रही है। साथ ही एक डॉक्टर भी यहां नियुक्त किया गया है, जो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख सके।
यह भी पढ़ें

मिसाल: इन आईएएस और आईआरएस ने की ऐसे शादी, जानकर आप भी करेंगे सलाम

बढ़ गई है संख्‍या

गो सेवक वरुण उपाध्याय का कहना है कि पहले नंदी पार्क में केवल गंभीर हालत में पशुओं को लाया जाता था लेकिन अब स्‍वस्‍थ पशुओं को भी लाया जा रहा है। वहीं, डिप्टी चीफ वेटीनीटी अफसर डाॅ. सुनील दत्त अब यहां पर संख्‍या बढ़ गई है। अब इनके टैगिंग करने का एक और निर्देेश दिया गया है। इसके तहत कान में एक यूनिक नंबर डाल दिया जाएगा। इससे उसकी जानकारी उनके पास रहेगी। साथ ही नर पशुओं की नसबंदी करने के भी निर्देश हैं।

Hindi News / Ghaziabad / Video: यूपी में गौवंशों के लिए लागू हुआ नया नियम, जानकर उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो