scriptDelhi NCR Pollution: यह है देश का सबसे प्रदूषित शहर, डीएम ने बच्‍चों के लिए जारी की एडवायजरी | Ghaziabad Most Polluted City Of India | Patrika News
गाज़ियाबाद

Delhi NCR Pollution: यह है देश का सबसे प्रदूषित शहर, डीएम ने बच्‍चों के लिए जारी की एडवायजरी

Highlights

31 अक्‍टूबर को Ghaziabad का AQI 482 रहा
477 AQI के साथ हापुड़ दूसरे नंबर पर र‍हा
3 नवंबर के बाद तेज हवाएं चलने की संभावना

गाज़ियाबादNov 01, 2019 / 11:13 am

sharad asthana

vlcsnap-2019-11-01-10h53m02s801.png
गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का गाजियाबाद (Ghaziabad) लगातार तीसरे दिन देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां लगातार प्रदूषण में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को फिर से प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा हुआ पाया गया है। इसके चलते गाजियाबाद के डीएम (DM) अजय शंकर पांडे ने एहतियात के तौर पर बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल जाने की एडवाइजरी जारी की है। इससे स्कूली बच्चों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

Video: पराली जलाने का वीडियो वायरल, प्रशासन ने 5 किसानों पर लगाया भारी भरकम जुर्माना

शुक्रवार को भी छाई रही धुंध

जनपद की हालत गुरुवार को भी खराब रही। गुरुवार को भी यह देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। सेंट्रल पोल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 31 अक्‍टूबर को गाजियाबाद का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 482 रहा। इसके बाद हापुड़ दूसरे नंबर पर है। उसका एक्यूआई 477 र‍हा। शुक्रवार को भी गाजियाबाद में वायु प्रदूषण की वजह से धुंध छाई रही। जनपद में सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्‍या कम हो गई है। जो जा भी रहे हैं, वे मुंह पर मास्क लगाकर या कपड़ा ढककर घर से निकल रहे हैं। बुजुर्गों और बच्चों की संख्या पार्क में कम देखने को मिल रही है। इसको देखते हुए डीएम ने स्‍कूलों और बच्‍चों के लिए एडवायजरी जारी की है। डीएम अजय शंकर पांडे का कहना है क‍ि बच्‍चे मास्‍क लगाकर स्‍कूल के लिए जाएं। इससे उन पर प्रदूषण का प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में UP के ये 8 शहर, देखें कौन-सा शहर कितना प्रदूषित

स्‍कूलों को भी दी सलाह

– स्कूलों को आउटडोर एक्टिविटी नहीं कराने को कहा गया है

– स्कूल खुलने से पहले पानी का छिड़काव करने की सलाह दी

– बच्‍चों को खाली पेट नहीं आने और खूब पानी पीने को कहा गया
– साथ ही बच्‍चों को साफ पानी से आंख धोने की एडवाइज दी गई है।

3 नवंबर के बाद मिल सकती है राहत

गाजियाबाद समेत पूरे दिल्‍ली-एनसीआर में धुंध छाई हुई है। लोग प्रदूषण से परेशान हैं। मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है क‍ि पटाखों व कूड़े को जलाने आैर अनरू वजहों से स्‍मॉग बन गया है। मौसम में बदलाव से हवा का दबाव कम नहीं हो पा रहा है। संभावना है कि 3 नवंबर के बाद तेज हवाएं चलेंगी। इससे प्रदूषण से काफी हद तक मुक्ति मिल सकती है।

Hindi News / Ghaziabad / Delhi NCR Pollution: यह है देश का सबसे प्रदूषित शहर, डीएम ने बच्‍चों के लिए जारी की एडवायजरी

ट्रेंडिंग वीडियो