29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: कुछ मिनट में सबके सामने इस तरह स्‍कूटी ले उड़ा चोर- देखें CCTV Footage

Highlights Sihani Gate Thana क्षेत्र के मरियम नगर इलाके में हुइ्र वारदात School में छुट्टी के बाद बच्‍चों को लेने गई थी महिला व्यस्त सड़क पर सबके सामने चाेर ने की वारदात

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2019-11-23-12h03m13s305.png

गाजियाबाद। जनपद में चोरो के हौसले बुलंद हैं। गाजियाबाद (Ghaziabad) में शुक्रवार दोपहर स्कूल में बच्चों को गई महिला की स्कूटी कुछ मिनटों में चोर ने उड़ा दी। स्कूल (School) के बाहर से व्यस्त सड़क पर सबके सामने चाेर आसानी से स्कूटी उड़ा ले गया। चोरी की वारदात पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है। घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है।

यह भी पढ़ें:Noida में मेट्रो के आगे कूदकर 25 साल के युवक ने किया सुसाइड- देखें वीडियो

पुलिस को दी सूचना

चोरी की घटना गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना (Sihani Gate Thana) क्षेत्र के मरियम नगर इलाके की है। वहां शुक्रवार करीब 2 बजे पटेल नगर निवासी उमा सेंट जोजफ एकेडमी में अपने बच्चो को लेने गई थीं। वह स्कूटी को स्कूल के बाहर खड़ी कर बच्चों को लेने स्कूल के अंदर चली गईं। करीब 10 मिनट के बाद जब वह बच्चों को लेकर स्कूल से बाहर आईं तो उनकी स्कूटी गायब मिली। महिला ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस काे दे दी है।

यह भी पढ़ें:Bulandshahr: CDO पर यह टिप्‍पणी करने का आरोप लगाकर सरकारी डॉक्‍टरों ने दिया सामूहिक इस्‍तीफा

काला स्‍वेटर पहने था आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में काला स्वेटर पहने और मुंह पर रुमाल बांधे एक शख्स स्कूटी ले जाता दिखा है1 उसने स्‍कूटी को मास्‍टर की से खोला था। चोरी के दौरान आसपास से कुछ लोग गुजर रहे थे लेकिन चोर ने बेखौफ वादात को अंजाम दे दिया। एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला ने सिहानी गेट थाने में तहरीर दी है। वहां के सीसीटीवी फुटेज निकाले गऐ हैं। इसके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। उम्‍मीद है जल्‍द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Story Loader