खतरनाक प्रदूशन की चपेट में आने पर डॉक्टरों का कहना है कि वायु प्रदूषण की मुख्य वजह हरियाणा और पंजाब में जो किसानों के द्वारा पराली जलाई जा रही है, उसे माना जा रहा है। इसके साथ ही दूसरी वजह लगातार ट्रैफिक बढ़ने की वजह से प्रदूषण का दवाब भी ज्यादा हो गया है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि दमे के मरीज इस वायु प्रदूषण में अपने घरों से बाहर नहीं निकले तथा जो स्वयं मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं, अपने चेहरों को ढककर निकले।
शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते गाजियाबाद की जिलाधिकारी ऋतु महेश्वरी ने सभी सरकारी व प्राइवेट बिल्डरों के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। उन्होंने आदेश दिया है कि शहर में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करेंं। डीएम ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए भले ही आदेश जारी कर दिए हों, लेकिन शहर में उनके आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। खुद जीडीए का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं, शहर में पावर कट की वजह से चल रहे जनरेटर से निकलने वाला काला धुआं भी हवा में जहर घोलने का काम कर रहा है। इसके साथ ही गाज़ियाबाद के पॉश इलाका राजनगर एक्टेंशन में खुलेआम सड़क किनारे कूड़े में आग लगाई गई है, जिससे निकलने वाला धुआं भी वातावरण को जहरीला बना रहा है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।