scriptकिसान नेता राकेश टिकैत की मार्मिक अपील के बाद RLD प्रमुख जयंत चाैधरी ने किसानों से किया खड़े हाेने का आह्वान, देखें वीडियो | Farmer protest: RLD chief Jayant Chaudhary reached dharna, says farmer | Patrika News
गाज़ियाबाद

किसान नेता राकेश टिकैत की मार्मिक अपील के बाद RLD प्रमुख जयंत चाैधरी ने किसानों से किया खड़े हाेने का आह्वान, देखें वीडियो

RLD प्रमुख जयंत चाैधरी ने कहा कि आज देश का किसान संकट में है। धरने पर पहुंचे जयंत चाैधरी ने कहा कि एक नागरिक के नाते राकेश टिकैत के समर्थन में पहुंचा हूं। उन्हाेंने देशभर के किसानाें से खड़े हाेने की अपील की इसके बाद मुजफ्फरनगर में हुई महापंयात में भीड़ ने साफ कर दिया कि आंदाेलन अभी खत्म हाेने वाला नहीं।

गाज़ियाबादJan 29, 2021 / 04:46 pm

shivmani tyagi

rld.jpg

रालाेद प्रमुख जयंच चाैधरी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद. ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत की अपील के बाद किसानाें काे धरने में दाेबारा से उर्जा भर गई है। रातभर वेस्ट यूपी और हरियाणा पंजाब की ओर से किसान धरने पर पहुंचते रहे। 80 किलोमीटर दूर से राकेश टिकैत के लिए पानी लाया गया। भावुक मेसेज के बाद आंदोलन का रुख बदल गया। राताे-रात पुलिस प्रशासन बैकफुट पर आ गया और मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत ने साफ कर दिया कि आंदाेलन अभी खत्म हाेने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें

Farmer Protest: अखिलेश यादव ने जाना राकेश टिकैत का हाल, अजित सिंह बोले- जीवन-मरण का प्रश्न

राकेश टिकैत ( rakesh tikait ) के भावुक हाेने से किसानों का आंदाेलन तेज हाे गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर हुए घटनाक्रम के बाद सबसे पहला बयान रालोद प्रमुख जयंत चाैधरी की ओर से आया। उन्हाेंने कहा कि राकेश टिकैत का परिवार मेरा परिवार है। स्वर्गीय चाैधरी चरण सिंह जी ने जिस वर्ग के लिए काम किया आज वह वर्ग, वह काैम संकट में है। यह भी कहा कि, सभी की जिम्मेदारी बनती है, मैं एक नागरिक के रूप में धरने पर आया हूं। एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि इंसान काे भावनाएं ही जिंदा रखती हैं। राकेश टिकैत की भावनाएं व्यक्त हुई उनकी भावनाओं से बहुत लाेगाें काे चाेट पहुंची है। किसान कहीं भी था राकेश टिकैत काे देखकर उसकी आंखे नम हुई। उन्हाेंने यह भी कहा कि धरने पर सिर्फ पॉज लगा था फुल स्टॉप नहीं लगा था। जनता की भावनाएं किसानाें के साथ हैं।
यह भी पढ़ें

नोएडा में धरना प्रदर्शन खत्म, BKU अध्यक्ष बोले- लाल किले पर उपद्रव करने वाले किसान नहीं हो सकते

यह भी पढ़ें

Farmer Protest: गाजीपुर बॉर्डर बढ़ने लगी संख्या, टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन को फिर से किया जीवित

गाजीपुर बॉर्डर से अपने प्रिय नेता राकेश टिकैत की आंखों में आंसू देखकर तो सभी भावुक हाे गए और उन्हाेंने आंदोलन में पहुंचना शुरू कर दिया। रात में ही राकेश टिकैत के सिसाैली गांव में लाेगाें की भीड़ जुट गई। सुबह मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई ताे दाेपहर तक वहां बड़ी संख्या में किसान जुट गए। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस महापंचायत काे विफल करने की काफी जद्दोजहद की लेकिन भीड़ के सामने पुलिस और प्रशासन की एक ना चली। मुजफ्फरनगर में जुटी भीड़ ने साफ कर दिया कि किसानाें का आंदाेलन खत्म नहीं हुआ है बल्कि उसे नई ताकत मिल गई है।

Hindi News / Ghaziabad / किसान नेता राकेश टिकैत की मार्मिक अपील के बाद RLD प्रमुख जयंत चाैधरी ने किसानों से किया खड़े हाेने का आह्वान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो