गाज़ियाबाद के मुरादनगर के KITE कॉलेज में गुरुवार लगे टेक्निकल मेले में इंस्टीट्यूट के हर विभाग के छात्रों ने भाग लिया । जिसका शुभारम्भ राज्यमंत्री आशुतोष टण्डन ने रिबन काट किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने सभी जगह पहुंचकर मेले में भाग ले रहे छात्रों के द्वारा बनाई गई टेक्निकल चीजों को देखा। मगर सबसे ज्यादा उनका ध्यान एक छात्र द्वारा बनाए गए दृष्टिहीनों के लिए उन जूतों को सराहा, जिन्हें पहनने के बाद दृष्टिहीन लोग आने वाली बाधा को 2 फिट पहले जी जान लेंगे । इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की टेक्निकल योजनाओं को भी जमकर सराहा ।