( latest ghazibad news ) स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना विजयनगर इलाके की प्रताप विहार चौकी क्षेत्र में बड़ी संख्या में झुग्गी झोपड़ी मौजूद है उसी इलाके में कुछ घरों में एक 60 वर्षीय लीला नाम की बुजुर्ग महिला साफ सफाई का कार्य करती है। बुधवार को सुबह करीब 9:00 बजे बुजुर्ग महिला मुन्ना नाम के एक व्यक्ति के घर साफ सफाई का कार्य कर रही थी। इसी दौरान अचानक ही किसी ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया। महिला लहूलुहान हालत में सड़क पर निकली तो अन्य लोगों ने खून से लथपथ महिला को देखा और पुलिस को सूचना दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि अगर पुलिस समय पर महिला को अस्पताल नहीं लाती तो उसकी मौत हो सकती थी। उपचार के बाद अब महिला की हालत खतरे से बाहर है। महिला ने अपने बयान में किसी मुन्ना नाम के व्यक्ति के पहचाने जाने की भी पुष्टि की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला झाड़ू पोछा करके अपना जीवन यापन करती है और काम न मिलने पर रोटी मांग कर अपना गुजारा करती है।