scriptDelhi NCR Pollution: सावधान! प्रदूषण से शरीर के इन अंगों पर पड़ता है असर, डॉक्‍टर ने दी यह सलाह | Doctor Advice For Delhi NCR Pollution Precautions | Patrika News
गाज़ियाबाद

Delhi NCR Pollution: सावधान! प्रदूषण से शरीर के इन अंगों पर पड़ता है असर, डॉक्‍टर ने दी यह सलाह

Highlights

Ghaziabad में काफी बढ़ा हुआ है वायु प्रदूषण का स्‍तर
Diwali के बाद से लोगों को नहीं हुए हैं सूरज के दर्शन
प्रदूषण का असर शरीर के प्रत्येक अंग पर पड़ता है

गाज़ियाबादOct 30, 2019 / 01:20 pm

sharad asthana

vlcsnap-2019-10-30-13h02m21s111.png
गाजियाबाद। जनपद ने धुंध की चादर ओढ़ रखी है। दिवाली (Diwali) के बाद से यहां लोगों को सूरज के दर्शन भी नहीं हुए हैं। बुधवार को भी गाजियाबाद (Ghaziabad) में वायु प्रदूषण का स्‍तर काफी बढ़ा हुआ मिला। इसके चलते लोगों को कई शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए आईएमए (IMA) की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें

Delhi NCR Pollution: UP के इस शहर में लोगों को हो रही आंखों में जलन और शरीर में खुजली- देखें वीडियो

अलर्ट जोन में है गाजियाबाद

दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR) में इस समय हवा की क्‍वालिटी काफी खराब हालत में है। गाजियाबाद भी अलट जोन में है। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदूषण पर लगाम नहीं लग पा रही है। इस वजह से जनपद में धुंध छाई हुई है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. विश्वबंधु जिंदल का कहना है क‍ि कहा कि प्रदूषण का असर शरीर के प्रत्येक अंग पर पड़ता है। इस वजह से बाल, गला, आंख, लीवर, बोनमेरो, नर्वस सिस्टम, सिर दर्द और त्वचा भी प्रभावित होती है। इसकी वजह से डायरिया की बीमारी भी हो सकती है। वातावरण में मौजूद हानिकारक तत्व सांस के जरिए शरीर में पहुंच जाते हैं। ये खून में मिलकर लोगों को रोगी बना देते हैं।
यह भी पढ़ें

Video: Diwali पर पटाखे जलाने का ऐसा नजारा नहीं देखा होगा कभी, कार में फूट रहे थे ‘बम’

डॉक्‍टर ने दी ये सलाह

– अगर आप सुबह सैर पर जाते हैं तो सुबह कुछ खाकर घर से निकलें। खाली पेट टहलने से परहेज करें।

– पार्क में ओस देखने के बाद ही वहां पर टहलें। ओस की वजह से प्रदूषण की एक लेयर साफ हो जाती है।
– घर से बाहर जाते समय मास्‍क लगाकर निकलें।

– खाने में हेल्दी खुराक लें और खूब पानी पिएं। इससे शरीर को हानि पहुंचाने वाले प्रदूषित तत्‍व शरीर से बाहर निकल जाएंगे।

Hindi News / Ghaziabad / Delhi NCR Pollution: सावधान! प्रदूषण से शरीर के इन अंगों पर पड़ता है असर, डॉक्‍टर ने दी यह सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो