इस दौरान उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन लिंक रोड, मोहन नगर डाबर कट, वैशाली आदि मार्गों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा की जा रही चेकिंग का जायजा लिया। सड़कों पर खड़े ट्रैफिक कर्मी और चौराहों पर की जा रही चेकिंग से वह बेहद संतुष्ट नजर आए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कानून एवं ट्रैफिक व्यवस्था के अंतर्गत वाहनों की चेकिंग कर रहे संबंधित पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी पर ईमानदारी कर्तव्य एवं पूर्ण निष्ठा से निभाई जाने से संतुष्ट होकर प्रशंसा पत्र देने का निर्णय लिया है।
इस बाबत जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि उनके द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था ताकि वह वास्तविक स्थिति से अवगत हो सकें। उन्होंने अपने इस कार्यक्रम के बारे में अपने अधीनस्थ किसी भी कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं दी थी। वह कई जगह जाम में भी खड़े हुए और बगैर सायरन बजाय हुए या बिना सूचना दिए ही अपनी बारी का निकलने के लिए इंतजार करते रहे।