आयुध निर्माण फैक्ट्री स्थित धार्मिक स्थल पर तोडफ़ोड़ और आगजनी, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
खबर की खास बातें-
असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर तोडफ़ोड़ के साथ सामान को लगाई आग
सुरक्षा की दृष्टि से एसपी देहात ने मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया
मुरादनगर स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री की घटना
गाजियाबाद. मुरादनगर इलाके में बुधवार देर रात आयुध निर्माण फैक्ट्री क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल पर तोडफ़ोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल की मरम्मत के दौरान कुछ असामाजिक तत्व पहुंचे और वहां से मरम्मत कार्य कर रहे लोगों को भगाते हुए तोडफ़ोड़ के साथ सामान को आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकरियों समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। बताया जा रहा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, आयुध निर्माण फैक्ट्री क्षेत्र के पिछले हिस्से में जनरल मैनेजर आयुध निर्माणी की इजाजत से 30 वर्षों से छोटा सा चबूतरा बना हुआ है। जहां एक पक्ष के द्वारा धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। बताया जाता है कि बुधवार के दिन चबूतरे पर पड़े टीन शेड की मरम्मत की जा रही थी। आरोप है कि रात करीब 9 बजे के आसपास कुछ युवकों ने वहां पहुंचकर मरम्मत कार्य कर रहे लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद उन्होंने धार्मिक स्थल पर मौजूद सामान में आग लगा दी और बचे हुए सामान को अपने साथ ले गए। इसके बाद धार्मिक स्थल पर तोडफ़ोड़ और आग लगाने की खबर मुरादनगर में आग की तरह फैल गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी देहात नीरज कुमार ने भी स्थिति का जायजा लिया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात नीरज कुमार ने बताया कि धार्मिक स्थल पर मरम्मत करते समय कुछ लोगों के तोडफ़ोड़ करने की बात सामने आई है। पूरे मामले से आयुध निर्माणी फैक्ट्री के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तोडफ़ोड़ करने वाले कौन थे इसकी जांच की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।