इतना ही नहीं महिला का आरोप यह भी है कि दरोगा ने उसे यह भी धमकी दी है कि यदि यह बात किसी को बताई तो वह उसके पति के ऊपर इतनी धाराएं लगाएंगे कि वह जेल में ही सड़ता रहेगा। पीड़िता ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और आरोपी दरोगा के खिलाफ उसी थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाने की अनुमति मांगी है। फिलहाल पीड़िता की अर्जी स्वीकार करते हुए न्यायालय ने तारीख नियत कर दी है।
यह भी पढ़ें-
कथित भाजपा नेता कमेटी के चार करोड़ रुपए लेकर हुआ फरार पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता के वकील संजय कर्दम ने बताया कि पीड़िता और उसका पति दिल्ली क्षेत्र में रहते हैं। पीड़िता का पति टूर एंड ट्रेवल्स का कार्य करता है। थाना कविनगर में तैनात एक दरोगा किसी मामले की पूछताछ को लेकर पीड़िता के पति को 29 फरवरी को थाना कविनगर लेकर गए और उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता को जब इसकी जानकारी मिली तो वह खुद थाने पहुंची। आरोप है कि पीड़िता को उसके पति से मिलने भी नहीं दिया गया। काफी मिन्नत के बाद उसे उसके पति से मिलवाया गया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का कहना है दरोगा वकील से मिलाने के बहाने पीड़िता को अपनी कार में ले गया और देर रात कार के अंदर ही उसके साथ बलात्कार किया। अधिवक्ता ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि दरोगा ने यह भी धमकी दी है कि यदि इस बारे में किसी को बताया गया तो उसके पति को छोड़ने के बजाय उसके ऊपर इतनी धाराएं लगाई जाएंगी कि वह जेल से नहीं निकल पाए। अधिवक्ता ने बताया कि फिलहाल उनकी मुवक्किल पीड़िता ने गाजियाबाद न्यायालय में एक अर्जी दी है, जिसमें आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।